---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 17 में हो सकते हैं ये 6 बड़े बदलाव! कैमरा से लेकर जानें क्या कुछ मिलेगा खास

iPhone 17 Launch Expected Features: एप्पल इस बार अपने नए आईफोन 17 में कई बदलाव कर सकता है जिसका लीक्स में खुलासा हुआ है। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 25, 2025 14:40
iPhone 17 Launch Expected Features

iPhone 17 Launch Expected Features: एप्पल लगभग 6 महीने बाद iPhone 17 सीरीज की घोषणा कर सकता है और लीक्स में कहा जा रहा है कि नई सीरीज के बेस मॉडल में इस बार 6 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। iPhone 17 में बेहतर डिस्प्ले, एक नया चिपसेट, अपग्रेडेड कैमरे और बहुत कुछ नया मिलने की उम्मीद है। आने वाले iPhones के सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। चलिए जानें iPhone 17 में इस बार क्या-क्या खास मिल सकता है।

बड़ा डिस्प्ले अपग्रेड

iPhone 17 में बड़े डिस्प्ले अपग्रेड मिलने की बात कही जा रही है। डिवाइस में 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन हो सकती है, जो मौजूदा वर्जन पर उपलब्ध 6.1 इंच के पैनल से बेहतर है। अभी सिर्फ iPhone 16 Pro मॉडल में 6.3 इंच का डिस्प्ले है। एप्पल iPhone 17 के डिस्प्ले साइज को बढ़ाने की सोच रहा है।

---विज्ञापन---

120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट

यही नहीं इस साल Apple iPhone Plus को बंद करने और 6.6 इंच के बड़े पैनल के साथ एक नया iPhone 17 Air मॉडल पेश करने की बात कही जा रही है। बड़ी स्क्रीन साइज के अलावा, iPhone 17 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने की संभावना है और डिवाइस में एंटी-रिफ्लेक्टिव पैनल होने की भी बात कही गई है।

नया चिपसेट?

आने वाले iPhone 17 में Apple के इन-हाउस A19 चिपसेट होने की संभावना है। यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि कंपनी हर बार एक नया, फास्ट फ्लैगशिप चिप पेश करती है। पिछले वर्जन की तरह ही इसमें 8GB रैम होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: iPhone 16 Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत, 20 हजार का मिल रहा Discount!

थर्मल मैनेजमेंट में अपग्रेड?

कहा जा रहा है कि एप्पल iPhone 17 स्मार्टफोन के थर्मल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा। कंपनी बेहतर हीट सिंक के लिए ये बदलाव कर सकती है।

बड़ी बैटरी

iPhone 17 में 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलने की बात कही गई है, इसलिए इसमें बड़ी बैटरी दिए जाने की भी संभावना है। iPhone 16 Pro में 3,582mAh की बैटरी है, जिसका मतलब है कि Apple या तो इतनी ही कैपेसिटी दे सकता है या इसे बढ़ा सकता है। चार्जिंग के मामले में भी इस बार 35W चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

कैमरा अपग्रेड?

iPhone 17 में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की बात कही जा रही है, जो मौजूदा 12-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से एक बड़ा बदलाव है। इस अपग्रेड से सेल्फी की क्वालिटी और बेहतर हो जाएगी। रियर कैमरों के मामले में iPhone 17 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 25, 2025 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें