---विज्ञापन---

गैजेट्स

44,000 रुपये तक सस्ता होगा iPhone 16 Pro Max, साल की सबसे बड़ी सेल में मिलेगा डिस्काउंट

iPhone 16 Pro Max पहली बार साल की सबसे बड़ी सेल में 1 लाख से कम में मिलेगा। 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले, A18 Pro चिपसेट, 8GB RAM और ट्रिपल कैमरा के साथ यह फोन बनाता है फोटोग्राफी और गेमिंग का अनुभव शानदार।

Author Written By: Mikita Acharya Author Edited By : Mikita Acharya Updated: Sep 8, 2025 16:16
Apple iPhone 16
Photo Credit: Apple

iPhone 16 pro max flipkart big billion days sale discount: Flipkart ने अपनी Big Billion Days Sale 2025 का टीजर जारी कर दिया है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 16 Pro Max के जबरदस्त डिस्काउंट को लेकर हो रही है। कंपनी ने इशारा किया है कि यह फोन अब 1 लाख से कम कीमत में मिलेगा। लॉन्च के समय इसका दाम 1,44,900 रुपये था, यानी पहली बार इस मॉडल पर करीब 44,901 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

कब से शुरू होगी सेल?

यह खास सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, जो कि Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च (9 सितंबर) के ठीक बाद है। फ्लिपकार्ट की प्रमोशनल इमेज में यह साफ दिख रहा है कि iPhone 16 Pro Max अब xx,xxx रुपये से शुरू कीमत पर उपलब्ध होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि यह ऑफर सीमित समय के लिए होगा और सेल के दौरान कीमतों में बदलाव भी हो सकता है।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro Max का शानदार डिस्प्ले

इस फोन में 6.9 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्क्रीन HDR10 और Dolby Vision को सपोर्ट करती है। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव बेहद स्मूद हो जाता है। प्रीमियम डिजाइन में एल्युमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

---विज्ञापन---

दमदार परफॉर्मेंस और चिपसेट

iPhone 16 Pro Max में Apple का लेटेस्ट A18 Pro चिपसेट दिया गया है। इसके साथ 8GB RAM और तीन स्टोरेज वेरिएंट (256GB, 512GB, 1TB) उपलब्ध हैं। यह कॉन्फिगरेशन इसे मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग के लिए अब भी बेस्ट स्मार्टफोन बनाता है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Live Streaming Free: जानें कैसे और कहां देख सकेंगे एप्पल के सबसे बड़े इवेंट का फ्री लाइव स्ट्रीम?

प्रो-ग्रेड कैमरा सिस्टम

कैमरा के मामले में भी यह फोन कमाल है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें दो 48MP और एक 12MP सेंसर शामिल हैं। इसके जरिए बेहतरीन लो-लाइट फोटोग्राफी, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और प्रो-लेवल फोटोज ली जा सकती हैं। फ्रंट में 12MP कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार है।

नए iOS और AI फीचर्स

iPhone 16 Pro Max, iOS 18 पर चलता है। इसमें नया Liquid Glass UI और कई AI-बेस्ड फीचर्स शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह फोन Apple Intelligence टूल्स जैसे Genmoji, Image Playground और अन्य ऑन-डिवाइस AI फीचर्स के साथ पूरी तरह कंपैटिबल है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17: आईफोन Air, कीमतों में बढ़ोतरी और AI, साल के सबसे बड़े एप्पल इवेंट में क्या होगा देखने लायक?

First published on: Sep 08, 2025 02:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.