iOS 27 Leaks: iOS 26 को आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन Apple के अगले बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 27 को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि iOS 27 को जून 2026 में होने वाले WWDC इवेंट में पेश किया जाएगा और सितंबर 2026 में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. यह अपडेट दिखावे से ज्यादा सिस्टम की मजबूती, स्पीड और भरोसे पर फोकस करेगा. फिलहाल iOS 27 की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती लीक रिपोर्ट्स से संकेत मिल रहे हैं कि यह अपडेट नए फीचर्स से ज्यादा परफॉर्मेंस सुधार पर केंद्रित होगा. Apple के इंजीनियर्स iOS 26 में मौजूद बग्स, बेकार प्रोसेस और स्लो परफॉर्मेंस की वजहों को ठीक करने पर काम कर रहे हैं.
iOS 27 में मिलेंगे ये अपडेट
Snow Leopard अपडेट
iOS 27 को Snow Leopard टाइप अपडेट कहा जा रहा है. macOS के उस वर्जन की तरह, जिसमें नए फीचर्स जोड़ने की बजाय सिस्टम को हल्का, तेज और स्टेबल बनाया गया था. इसका सीधा फायदा यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस, कम लैग और बेहतर बैटरी लाइफ के रूप में मिल सकता है.
फोल्डेबल iPhone के लिए नया iOS
2026 में Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे फिलहाल iPhone Fold कहा जा रहा है. फोल्ड होने पर इसका डिस्प्ले करीब 5.4 इंच और खुलने पर 7.7 इंच का हो सकता है. ऐसे डिवाइस के लिए iOS 27 में नए इंटरफेस और लेआउट की जरूरत होगी. उम्मीद है कि बड़े डिस्प्ले पर iPad जैसे साइडबार, मल्टीटास्किंग और मल्टी-विंडो फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Liquid Glass डिजाइन में सुधार
iOS 26 के साथ पेश किए गए Liquid Glass डिजाइन को यूजर्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. iOS 27 में Apple इस डिजाइन को और निखार सकता है, ताकि लुक आकर्षक भी रहे और इस्तेमाल में आसान भी.
Apple Intelligence और स्मार्ट होगा
Apple Intelligence के कई फीचर्स अभी शुरुआती दौर में हैं. iOS 27 में इन्हें और ज्यादा ऐप्स तक फैलाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Siri के लिए “World Knowledge” सर्च जैसे फीचर्स पर भी काम चल रहा है, जिससे वह सामान्य सवालों के जवाब और ज्यादा समझदारी से दे सके.
Siri का नया रूप
iOS 27 में Siri का विजुअल लुक भी बदला जा सकता है. कहा जा रहा है कि Siri पहले से ज्यादा एनिमेटेड और इंटरैक्टिव होगी, ताकि यूजर को लगे कि वह किसी सिस्टम से नहीं बल्कि किसी असिस्टेंट से बात कर रहा है.
Health+ सर्विस की एंट्री
Apple एक पेड Health+ सर्विस पर काम कर रहा है, जिसमें न्यूट्रिशन प्लानिंग और मेडिकल गाइडेंस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. iOS 27 के साथ यह सर्विस लॉन्च होने की उम्मीद है, जो हेल्थ ऐप के डेटा को आसान भाषा में समझाकर पर्सनल सलाह देगी.
सैटेलाइट फीचर्स का एक्सपांशन
iOS 27 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी से जुड़े नए फीचर्स भी आ सकते हैं. इसमें बिना नेटवर्क के Apple Maps का इस्तेमाल, सैटेलाइट के जरिये फोटो भेजना और थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए सैटेलाइट API शामिल हो सकते हैं. कुछ फीचर्स के लिए नए हार्डवेयर की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन कई मौजूदा iPhone पर भी काम कर सकते हैं.
कब होगा लॉन्च
हर साल की तरह Apple जून में WWDC के दौरान iOS 27 की झलक दिखाएगा और सितंबर 2026 में नए iPhone मॉडल्स के साथ इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Republic Day Sale: 50 हजार से कम में iPhone खरीदने का मौका, Reliance Digital ला रहा तगड़ी डील
iOS 27 Leaks: iOS 26 को आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन Apple के अगले बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 27 को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि iOS 27 को जून 2026 में होने वाले WWDC इवेंट में पेश किया जाएगा और सितंबर 2026 में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. यह अपडेट दिखावे से ज्यादा सिस्टम की मजबूती, स्पीड और भरोसे पर फोकस करेगा. फिलहाल iOS 27 की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती लीक रिपोर्ट्स से संकेत मिल रहे हैं कि यह अपडेट नए फीचर्स से ज्यादा परफॉर्मेंस सुधार पर केंद्रित होगा. Apple के इंजीनियर्स iOS 26 में मौजूद बग्स, बेकार प्रोसेस और स्लो परफॉर्मेंस की वजहों को ठीक करने पर काम कर रहे हैं.
iOS 27 में मिलेंगे ये अपडेट
Snow Leopard अपडेट
iOS 27 को Snow Leopard टाइप अपडेट कहा जा रहा है. macOS के उस वर्जन की तरह, जिसमें नए फीचर्स जोड़ने की बजाय सिस्टम को हल्का, तेज और स्टेबल बनाया गया था. इसका सीधा फायदा यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस, कम लैग और बेहतर बैटरी लाइफ के रूप में मिल सकता है.
फोल्डेबल iPhone के लिए नया iOS
2026 में Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे फिलहाल iPhone Fold कहा जा रहा है. फोल्ड होने पर इसका डिस्प्ले करीब 5.4 इंच और खुलने पर 7.7 इंच का हो सकता है. ऐसे डिवाइस के लिए iOS 27 में नए इंटरफेस और लेआउट की जरूरत होगी. उम्मीद है कि बड़े डिस्प्ले पर iPad जैसे साइडबार, मल्टीटास्किंग और मल्टी-विंडो फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Liquid Glass डिजाइन में सुधार
iOS 26 के साथ पेश किए गए Liquid Glass डिजाइन को यूजर्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. iOS 27 में Apple इस डिजाइन को और निखार सकता है, ताकि लुक आकर्षक भी रहे और इस्तेमाल में आसान भी.
Apple Intelligence और स्मार्ट होगा
Apple Intelligence के कई फीचर्स अभी शुरुआती दौर में हैं. iOS 27 में इन्हें और ज्यादा ऐप्स तक फैलाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Siri के लिए “World Knowledge” सर्च जैसे फीचर्स पर भी काम चल रहा है, जिससे वह सामान्य सवालों के जवाब और ज्यादा समझदारी से दे सके.
Siri का नया रूप
iOS 27 में Siri का विजुअल लुक भी बदला जा सकता है. कहा जा रहा है कि Siri पहले से ज्यादा एनिमेटेड और इंटरैक्टिव होगी, ताकि यूजर को लगे कि वह किसी सिस्टम से नहीं बल्कि किसी असिस्टेंट से बात कर रहा है.
Health+ सर्विस की एंट्री
Apple एक पेड Health+ सर्विस पर काम कर रहा है, जिसमें न्यूट्रिशन प्लानिंग और मेडिकल गाइडेंस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. iOS 27 के साथ यह सर्विस लॉन्च होने की उम्मीद है, जो हेल्थ ऐप के डेटा को आसान भाषा में समझाकर पर्सनल सलाह देगी.
सैटेलाइट फीचर्स का एक्सपांशन
iOS 27 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी से जुड़े नए फीचर्स भी आ सकते हैं. इसमें बिना नेटवर्क के Apple Maps का इस्तेमाल, सैटेलाइट के जरिये फोटो भेजना और थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए सैटेलाइट API शामिल हो सकते हैं. कुछ फीचर्स के लिए नए हार्डवेयर की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन कई मौजूदा iPhone पर भी काम कर सकते हैं.
कब होगा लॉन्च
हर साल की तरह Apple जून में WWDC के दौरान iOS 27 की झलक दिखाएगा और सितंबर 2026 में नए iPhone मॉडल्स के साथ इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Republic Day Sale: 50 हजार से कम में iPhone खरीदने का मौका, Reliance Digital ला रहा तगड़ी डील