---विज्ञापन---

गैजेट्स

iOS 26: iPhone के ऐसे फीचर्स और छोटे-छोटे फंक्शन्स जो ईजी कर देंगे आपकी डेली लाइफ

iOS 26 ने iPhone यूजर्स के लिए 200 से अधिक बदलाव लाए हैं. जानिए छिपे हुए फीचर्स जैसे मैसेज का हिस्सा कॉपी करना, कस्टम रिंगटोन और ऑडियो कंट्रोल, जो आपके रोजमर्रा के काम को आसान बनाते हैं. देखें इसकी डिटेल्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 28, 2025 12:54
iOS 26 के हिडन फीचर्स.
iOS 26 के हिडन फीचर्स.

iOS 26 Hidden Features: iOS 26 ने iPhone यूजर्स के लिए 200 से ज्यादा बदलाव लाए हैं. इसमें Liquid Glass डिजाइन जैसे बड़े अपडेट शामिल हैं, लेकिन इसके साथ ही छोटे-छोटे बदलाव भी हैं जो रोजमर्रा के काम को आसान बनाते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जो बहुत लोग नोटिस नहीं करते.

मैसेज का सिर्फ हिस्सा कॉपी करें

अब आप किसी मैसेज का पूरा हिस्सा नहीं बल्कि केवल आवश्यक टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं. बस मैसेज को लंबा प्रेस करें, Select पर टैप करें और जरूरी टेक्स्ट को हाइलाइट करें, जैसे लिंक या पता.

---विज्ञापन---

रेसिपी और इंस्ट्रक्शंस याद रखें

Reminders में नई Siri Suggestions से आप रेसिपी या स्टेप-बाय-स्टेप इंस्ट्रक्शंस सेव कर सकते हैं. टेक्स्ट हाइलाइट करके इसे Reminders में शेयर करें और Siri ऑटोमेटिक शॉपिंग लिस्ट या प्रिपरेशन गाइड बना देती है.

फाइल्स के लिए डिफॉल्ट ऐप सेट करें

अब आप किसी फाइल टाइप को हमेशा किसी ऐप में खोलने के लिए डिफ़ॉल्ट कर सकते हैं. Files ऐप में फाइल को लंबा प्रेस करें, Get Info चुनें और Always Open With से ऐप सेट करें.

---विज्ञापन---

बनाएं कस्टम रिंगटोन

Files ऐप के MP3 या M4A फाइल्स को रिंगटोन के रूप में सेट किया जा सकता है. फाइल को लंबा प्रेस करें, Quick Look में शेयर करें और Use as Ringtone चुनें. ध्यान दें कि रिंगटोन 30 सेकंड से लंबी नहीं होनी चाहिए.

अनसेंट मैसेज देखें

Messages ऐप में नया Drafts फोल्डर अनसेंट मैसेज दिखाता है. टॉप-राइट में तीन-लाइन आइकन पर टैप करें और Filters में Drafts देखें.

ये भी पढ़ें- Xiaomi 17 Pro Max vs iPhone 17 Pro Max: कौन सा फोन बेहतर? देखें कीमत से लेकर कैमरा, बैटरी तक हर डिटेल

पैनोरामा फोटोज में सुधार

iOS 26 में पैनोरामा फोटोज बेहतर हो गए हैं. फोन तेजी से मूव करने पर भी ब्लर कम होता है.

वीडियो सर्च को आसान बनाएं

Photos ऐप में अब वीडियो सर्च करते समय थंबनेल में वह फ्रेम हाइलाइट होता है जो आपकी क्वेरी से मैच करता है. उस थंबनेल पर टैप करने से सीधे उस मोमेंट पर जाएँ.

कैमरा की सफाई की चेतावनी

iPhone 15 और इसके बाद के मॉडल में यदि रियर कैमरा गंदा या धुंधला है तो iOS 26 अलर्ट देता है. इससे फोटो क्वालिटी बनी रहती है.

होम स्क्रीन आइकॉन को केस से मैच करें

अब आप अपने Apple MagSafe केस के रंग के अनुसार होम स्क्रीन आइकॉन को टिंट कर सकते हैं. होम स्क्रीन को लंबा प्रेस करें, Edit → Customize → Tinted चुनें.

फोटो में देखें इवेंट डिटेल 

iOS 26 में आप Photos ऐप में कॉन्सर्ट या किसी इवेंट की डिटेल जैसे टॉप सॉन्ग और आने वाले शो देख सकते हैं.

कॉलबेक रिमाइंडर

Phone ऐप में मिस्ड कॉल पर बाएं स्वाइप करें और क्लॉक आइकॉन से रिमाइंडर सेट करें. समय विकल्प: एक घंटा बाद, आज रात, कल या कस्टम टाइम

ये भी पढ़ें- ChatGPT Pulse: आपका नया पर्सनल असिस्टेंट, याद दिलाएगा बर्थडे गिफ्ट, सजेस्ट करेगा रेस्टोरेंट, कैसे करेगा काम?

ऑडियो इन हेडफोन

Settings → General → AirPlay & Continuity में Keep Audio in Headphones ऑन करें. इससे AirPods या हेडफोन से ऑडियो किसी दूसरे डिवाइस पर नहीं जाएगा.

स्वाइप बैक जेस्चर

अब स्क्रीन के किसी भी हिस्से से दाएं स्वाइप करके पिछली स्क्रीन पर वापस जा सकते हैं. अब केवल किनारे से स्वाइप करने की जरूरत नहीं.

First published on: Sep 28, 2025 12:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.