---विज्ञापन---

iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

iOS 18.2 Update: अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए एप्पल एक और बड़ा अपडेट लेकर आया है जिससे आईफोन में ChatGPT समेत काफी कुछ मिल रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 12, 2024 09:18
Share :
iOS 18.2 Update

iOS 18.2 Update: एप्पल ने ऑफिशियल तौर पर iOS 18.2 को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिसमें iPhones, iPads और Macs के लिए कई नए फीचर पेश किए गए हैं। इस अपडेट में एप्पल इंटेलिजेंस का दूसरा फेज शामिल है। इस अपडेट में सबसे हाइलाइट्स में से एक नया विज़ुअल इंटेलिजेंस फीचर है, जिसे यूजर्स के अपने डिवाइस के साथ एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। नया अपडेट iPhone 16 सीरीज और अन्य एलिजिबल स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया जा रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

इन यूजर्स को मिला AI वाला अपडेट

Apple ने यूके, कनाडा, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्षेत्रों के यूजर्स के लिए AI फंक्शनैलिटीज का विस्तार किया है, जिससे इन टूल तक पहुंचने के लिए US इंग्लिश में स्विच करने की जरूरत खत्म हो जाती है। हालांकि Apple इंटेलिजेंस वर्तमान में केवल iPhone 15 Pro, Pro Max और iPhone 16 सीरीज के लिए उपलब्ध है, लेकिन iOS 18.2 अपडेट सभी यूजर्स के लिए कुछ न कुछ ऑफर कर रहा है।

---विज्ञापन---

नए अपडेट में क्या-क्या मिल रहा खास?

नए फीचर्स में Find My ऐप का अपग्रेड शामिल है, जो अब ट्रस्टेड कॉन्टेक्ट्स के साथ AirTag लोकेशंस को शेयर करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, फोटो ऐप को फुल स्क्रीन वीडियो प्लेबैक सक्षम करने के लिए नया लुक दिया गया है, जो ज्यादा इमर्सिव एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें : iQOO 13 को खरीदने पर मजबूर कर देंगे ये 4 कारण, सैमसंग के डेढ़ लाख वाले फोन में भी नहीं हैं ये खूबियां

Siri के साथ ChatGPT

एप्पल iOS में Siri और राइटिंग टूल्स में ChatGPT जोड़ रहा है, जिससे आप सीधे अपने iPhone से AI से मदद ले सकेंगे। इस इंटीग्रेशन के साथ, Siri कुछ कार्यों के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करने का सुझाव दे सकता है और सीधे फीडबैक ऑफर कर सकता है।

Image Playground

इस अपडेट में कंपनी ने एक इमेज प्लेग्राउंड फीचर भी पेश किया है, जो यूजर्स को थीम, एक्सेसरीज और यहां तक कि परिवार और दोस्तों की तस्वीरों का इस्तेमाल करके इंडिविजुअल इमेज बनाने की सुविधा देता है। बता दें कि यह सुविधा सीधे मैसेज में ही जोड़ी गई है, जिससे चैट के लिए इमेज बनाना आसान हो जाता है। यह Freeform, Keynote और अन्य ऐप्स में भी उपलब्ध है। साथ ही, और भी ज्यादा क्रिएटिविटी के लिए एक डेडिकेटेड इमेज प्लेग्राउंड ऐप भी है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 12, 2024 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें