iOS 18.2 Update: Apple अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.2 को रिलीज करने की तैयारी कर रहा है। आईफोन यूजर्स के लिए यह दूसरा मेन सॉफ्टवेयर अपडेट है, जिसके साथ iPhone यूजर्स को बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेंगे। जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी Apple इंटेलिजेंस को अपने फोन में लाने की तैयारी में है और इस अपडेट के साथ यूजर्स को बेहतर एआई सुविधाएं मिलेगी। जिन आईफोन को ये सुविधा दी जाएगी, उनमें iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज की पूरी रेंज शामिल होगी। इस अपडेट के साथ मुख्य रूप से 6 खास फीचर्स मिलेंगे। आइए इनके बारे में जानते हैं।
कब रिलीज होगा iOS 18.2 अपडेट?
आपको बता दें कि कंपनी ने इसका बीटा अपडेट पहले ही रिलीज कर दिया है, जिसका उपयोग बीटा टेस्टर्स फिलहाल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसका पब्लिक रिलीज दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है। इसके तहत कंपनी अपनी Apple इंटेलिजेंस सुविधाओं को iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज के सभी फोन में उपलब्ध कराया जाएगा।
इमेज प्लेग्राउंड फीचर
Apple इंटेलिजेंस के साथ यूजर्स को इमेज प्लेग्राउंड मिलता है, जो एक नया ऐप है। इसकी मदद से यूजर्स को उनके फोटो लाइब्रेरी से डिटेल, कॉन्सेप्ट डालने या कस्टम इमेज बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर एनिमेशन और इलेस्ट्रेशन जैसे अलग-अलग स्टाइल में इमेज बना सकते हैं। इसके साथ ही iCloud के माध्यम से इन इमेज को डिवाइस में बनाने और सिंक करने का भी काम कर सकते हैं।
Genmoji की सुविधा
Genmoji आईफोन यूजर के मिलने वाली एक खास सुविधा है, जिसके तहत यूजर्स को सीधे कीबोर्ड से कस्टम इमोजी बनाने में की सुविधा मिलती है। ये पर्सनलाइज्ड इमोटिकॉन लोगों, चीजों या कल्पना पर आधारित रहते हैं और इन्हें भी iCloud के माध्यम से सभी डिवाइस में सिंक किया जा सकता है।
ChatGPT इंटिग्रेशन
iOS 18.2 के साथ आईफोन यूजर्स को Apple इंटेलिजेंस में ChatGPT की सुविधा मिलेगी, जिससे Siri और राइटिंग टूल OpenAI की तकनीक का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए आपको कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी और वे ChatGPT सुविधाओं को गुमनाम रूप से एक्सेस कर सकते हैं।
विज़ुअल इंटेलिजेंस
इस अपडेट के साथ iPhone 16 मॉडल पर कैमरा कंट्रोल विज़ुअल इंटेलिजेंस की सुविधा मिलेगी। यह एक ऐसी सुविधा जिसके तहत डिवाइस को केवल पॉइंट करके ऑब्जेक्ट या लोकेशन के बारे में तुरंत जानकारी मि सकती है। यूजर रेस्टोरेंट के डिटेल खोज सकते हैं और फ्लायर्स से कैलेंडर ईवेंट जोड़ सकते हैं।
मेल ऐप रीडिजाइन
इस अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को मेल ऐप को भी रीडिजाइन करने की सुविधा मिल सकती है। ये ऐप अब ईमेल को प्राइमरी, ट्रांजैक्शन, अपडेट और प्रमोशन में सॉर्ट कर सकता है। मेल ऐप में समरी भी जोड़ा गया है, जो ईमेल को समराइज कर सकती है, ऐसे में आपको सभी ईमेल को देखने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें – Apple को लगाया चूना! 6 पूर्व कर्मचारियों ने किया 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का स्कैम, क्या है पूरा मामला?