---विज्ञापन---

Apple ने जारी किया बड़ा अपडेट, हर iPhone यूजर को तुरंत कर लेना चाहिए इंस्टॉल

iOS 17.1 Update: कंपनी ने iPhones के लिए iOS 17.1 का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट के साथ कई जबरदस्त फीचर्स को रोल आउट किया गया है। साथ ही कई बग्स को फिक्स भी किया गया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 26, 2023 09:09
Share :
iOS 17.1 Update

iOS 17.1 Update: Apple ने अपने iPhones के लिए iOS 17.1 का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। नए फीचर्स के साथ अपडेट में कई बग्स को फिक्स किया गया है। हालांकि, हर अपडेट की तरह, इस बार भी अपडेट करने के बाद कुछ यूजर्स ने नए बग्स की रिपोर्ट करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट को कंपनी ने iPhone XR और उसके बाद के वैरिएंट्स के लिए जारी किया है, जिसमें iPhone SE (2nd Gen) भी शामिल है। आइए इस नए अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iOS 17.1 अपडेट के हाइलाइट्स फीचर्स 

इस अपडेट के साथ कंपनी ने iPhone 12 पर आ रही रेडियो फ्रीक्वेंसी प्रॉब्लम को फिक्स कर दिया है। 12 सितंबर, 2023 को फ्रांस ने फोन से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन का हवाला देते हुए देश में iPhone 12 को हाईलाइट कर दिया था। वही अब कंपनी ने इस अपडेट के साथ इस समस्या को सॉल्व कर दिया है।

---विज्ञापन---

स्टैंडबाय मोड में हुआ बदलाव

दूसरा चेंज हमें नए स्टैंडबाय मोड में देखना को मिल रहा है। इस iOS 17.1 अपडेट में स्टैंडबाय मोड को और अधिक फीचर्स से लैस बनाया गया है। यूजर्स अब स्टैंडबाय मोड को 20 सेकंड के बाद, मैन्युअल या ऑटोमेटिकली शट ऑफ कर सकते हैं। बता दें कि यह सेटिंग केवल ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले वाले iPhone के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः लो जी… WhatsApp पर आ गया कमाल का फीचर, बिना नंबर सेव किए चैटिंग का लें मजा

---विज्ञापन---

Apple Music

इस लेटेस्ट अपडेट के साथ Apple Music को भी अपग्रेड किया गया है। Apple ने इस अपडेट में एक नया बटन पेश किया है जो यूजर्स को केवल एक टैप से अपना पसंदीदा सांग ढूंढने में मदद करता है। यूजर्स इस लिस्ट में अपने फेवरेट गाने भी ऐड कर सकते हैं जो सर्च और गाने सुनने के एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है।

Airdrop

इस अपडेट के बाद अब एयरड्रॉप का यूज सेलुलर डेटा पर भी किया जा सकता है। यदि दो आईफोन यूजर्स डेटा ट्रांसफर शुरू करने के बाद एयरड्रॉप रेंज से बाहर जाते हैं, तो आईफोन ट्रांसफर को पूरा करने के लिए सेलुलर डेटा का यूज करेंगे। इससे पहले अगर यूजर ट्रांसफर पूरा होने से पहले रेंज से बाहर चला जाता था तो डेटा ट्रांसफर रुक जाता था।

अपने iPhone को नए iOS 17.1 में कैसे अपडेट करें?

  • सेटिंग्स में जाएं
  • जनरल पर क्लिक करें
  • सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें

iOS 17.1 में नए बग

वहीं इस अपडेट के बाद अब कहा जा रहा है कि iPhone 12 Pro को iOS 17.1 में अपडेट करने के बाद स्क्रीन फ्लिकरिंग की प्रॉब्लम आ रही है। हालांकि iPhone 14 और iPhone 15 Pro पर भी ये टेस्टिंग की गई लेकिन दोनों में यह समस्या नहीं है। यह भी देखा गया कि पिछले ऐप पर वापस जाने पर ट्रांज़िशन एनीमेशन 14 और 15 प्रो की तुलना में iPhone 12 प्रो पर बहुत स्लो लग रहा है। वहीं एक अन्य iPhone यूजर ने iOS 17.1 पर अपडेट करने के बाद अपने CarPlay के साथ एक समस्या की सूचना दी है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 26, 2023 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें