---विज्ञापन---

गैजेट्स

Instagram ला सकता है Reels के लिए अलग ऐप, TikTok को मिलेगी कड़ी टक्कर

Meta Instagram Reels के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिससे TikTok को सीधी टक्कर दी जा सके। अमेरिका में TikTok के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच, Meta शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म को और मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहा है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 27, 2025 14:15

Instagram Separate App for Reels: दुनियाभर में लोकप्रिय फोटो और शॉर्ट-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram जल्द ही अपने Reels फीचर के लिए एक अलग ऐप लॉन्च कर सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कदम Meta ने TikTok को सीधी टक्कर देने की स्ट्रेटेजी के तहत तैयार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में TikTok के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, ऐसे में Meta अपने शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म को और मजबूत करने की तैयारी में जुट गया है।

Reels के लिए अलग ऐप 

मीडिया रिपोर्ट में एक रिपोर्ट के अनुसार, Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने हाल ही में Reels को एक अलग ऐप के रूप में लॉन्च करने की संभावना पर चर्चा की है। हालांकि, Meta ने इस फैसले पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे एक स्ट्रेटजिक स्टेप माना जा रहा है जिससे Reels को TikTok का एक मजबूत कॉम्पिटिटर बनाया जा सके।

---विज्ञापन---

अमेरिका में TikTok का भविष्य

TikTok के अमेरिका में ऑपरेशन को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है। अमेरिकी सरकार डेटा प्राइवेसी और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जता रही है। जो बाइडेन प्रशासन का मानना है कि TikTok, चीन द्वारा जासूसी और राजनीतिक प्रभाव बढ़ाने का एक टूल हो सकता है। अमेरिका में TikTok के 170 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं और इस प्लेटफॉर्म को बैन करने या बेचने पर विचार किया जा रहा है, हालांकि अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

---विज्ञापन---

Meta पहले भी TikTok को चुनौती देने के लिए नए प्लेटफॉर्म लॉन्च कर चुका है। साल 2018 में Meta ने Lasso नामक शॉर्ट-वीडियो ऐप लॉन्च किया था, लेकिन यूजर की रुचि कम होने के कारण इसे कुछ ही समय में बंद करना पड़ा। हालांकि, अब Instagram के Reels फीचर को लोकप्रियता मिल रही है, जिससे Meta को उम्मीद है कि Reels का एक अलग ऐप TikTok के मजबूत विकल्प के रूप में उभर सकता है।

क्या अलग Reels ऐप सफल होगा?

अगर Meta Reels के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करता है, तो यह TikTok के खिलाफ एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। इससे Instagram को बेहतर फीचर्स, ज्यादा पर्सनलाइजेशन और क्रिएटर्स के लिए खास सुविधाएं देने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उपयोगकर्ता एक नए ऐप पर शिफ्ट होंगे या नहीं।

यह भी पढे़ं-कोलकाता से चेन्नई का सफर सिर्फ 3 घंटे में होगा पूरा; कमाल की है ये टेक्नोलॉजी

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 27, 2025 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें