Meta Instagram Update For Teens: इंस्टाग्राम ने हाल ही में टीन अकाउंट्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है. इस अपडेट के जरिए अब टीन यूजर्स अपने फोन के होम स्क्रीन पर इंस्टाग्राम ऐप का आइकन अपनी पसंद के डिजाइन में बदल सकते हैं. कंपनी का कहना है कि यह फीचर युवाओं को अपनी क्रिएटिविटी और पर्सनल स्टाइल दिखाने का नया तरीका देगा.
क्या है यह नया फीचर?
Meta के स्वामित्व वाले इस फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि नया फीचर खास तौर पर टीन अकाउंट्स के लिए तैयार किया गया है. इसमें यूजर्स को छह अलग-अलग आइकन डिजाइनों का विकल्प मिलेगा. ये सभी डिजाइन प्रसिद्ध इलस्ट्रेटर कार्लोस ओलिवेरास कोलॉम और इंस्टाग्राम की डिजाइन टीम ने मिलकर बनाए हैं.
कौन-कौन से आइकन डिजाइन मिलेंगे?
इंस्टाग्राम के इस अपडेट में टीन यूजर्स के लिए कई आकर्षक थीम्स शामिल की गई हैं. इनमें ‘फायर’, ‘फ्लोरल’, ‘क्रोम’, ‘कॉस्मिक’, ‘स्लाइम’ जैसे डिजाइन उपलब्ध हैं. हर थीम का लुक अलग है, जिससे यूजर अपने मूड और पसंद के अनुसार हर दिन ऐप का आइकन बदल सकते हैं.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कैसे बदलें इंस्टाग्राम ऐप का आइकन?
अगर आपके पास टीन अकाउंट है, तो आइकन बदलना काफी आसान है. सबसे पहले इंस्टाग्राम खोलें और अपने होम स्क्रीन के ऊपर मौजूद इंस्टाग्राम लोगो पर टैप करें. इसके बाद आपको “App Icon” का विकल्प दिखाई देगा. यहां से आप अपनी पसंद का डिजाइन चुन सकते हैं और वह आपके फोन के होम स्क्रीन पर इंस्टाग्राम ऐप के आइकन के रूप में दिखेगा.
इंस्टाग्राम डिजाइन टीम ने क्या कहा?
इंस्टाग्राम डिजाइन टीम ने अपने ऑफिशियल पोस्ट में लिखा, हम टीन अकाउंट्स के लिए एक नया क्रिएटिव अपडेट ला रहे हैं कस्टमाइजेबल इंस्टाग्राम ऐप आइकन. अब टीन यूजर्स हमारे छह अलग-अलग थीम्स में से कोई भी चुन सकते हैं, जो कार्लोस ओलिवेरास कोलॉम के साथ मिलकर बनाए गए हैं.
सिर्फ टीन यूजर्स के लिए खास फीचर
यह फीचर केवल टीन अकाउंट्स के लिए उपलब्ध है. इंस्टाग्राम का कहना है कि इसका उद्देश्य युवाओं को अपनी पहचान और पसंद को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने का मौका देना है. साथ ही यह फीचर उन्हें अपने दोस्तों, पसंदीदा कंटेंट और सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव पर ज्यादा नियंत्रण देता है.
अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का नया तरीका
इंस्टाग्राम का यह अपडेट सिर्फ ऐप की खूबसूरती नहीं बढ़ाता, बल्कि टीन यूजर्स को अपनी डिजिटल पहचान को और पर्सनल बनाने की आजादी देता है. अब हर यूजर अपने मूड या दिन की भावना के अनुसार इंस्टाग्राम का लुक बदल सकता है कभी ‘फायर’ तो कभी ‘फ्लोरल’. यह फीचर युवाओं को अपनी क्रिएटिव सोच को हर दिन एक नए अंदाज में दिखाने का मौका देता है.
ये भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया Perplexity AI TV App: टीवी पर मिलेगा स्मार्ट AI एक्सपीरियंस, जानें क्या खास?