Instagram Followers Dropping Mistakes: जब से इंस्टाग्राम पर रील्स फीचर आया है तब से इस ऐप की पॉपुलैरिटी नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है। आज रील बना कर कई क्रिएटर काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं। पॉपुलैरिटी हासिल करने का इस वक्त ये एक शानदार तरीका बन गया है। अगर आप रोजाना अच्छी Reels बनाते हैं तो इससे आपके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ सकते हैं, लेकिन अगर आप ये 5 गलतियां करते हैं तो इससे फॉलोअर्स बढ़ने की बजाय घट सकते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके फॉलोअर्स कम न हों, तो Reels बनाते समय ये गलतियां न करें। चलिए इनके बारे में जानें…
खराब क्वालिटी की Reels
अगर आपकी Reels की वीडियो क्वालिटी अच्छी नहीं है या ऑडियो क्लियर नहीं है, तो लोग उसे ज्यादा देर तक नहीं देखेंगे। ऐसे में हमेशा हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो और क्लियर ऑडियो का यूज करें, वरना आपके फॉलोअर्स धीरे-धीरे घट सकते हैं।
छोटी Reels
ज्यादातर क्रिएटर्स का कहना है कि 30 से 45 सेकंड की रील्स सबसे ज्यादा बेहतर मानी जाती हैं। अगर आपकी वीडियो बहुत ज्यादा छोटी होगी, तो आप जरूरी जानकारी सही तरीके से डिलीवर नहीं कर पाएंगे और यूजर्स जल्द ही बोर हो सकते हैं।
हैशटैग का इस्तेमाल
हैशटैग आपकी Reels को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ ट्रेंडिंग या रैंडम हैशटैग ऐड कर देने का कोई फायदा नहीं है। हमेशा कंटेंट से जुड़े और सही टारगेट ऑडियंस को देखते हुए पोस्ट में हैशटैग ऐड करें।
कंसिस्टेंसी
अगर आप काफी दिनों बाद Reels पोस्ट करते हैं, तो आपके फॉलोअर्स का इंटरेस्ट धीरे-धीरे कम हो सकता है और वे आपको अनफॉलो कर सकते हैं। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि रेगुलर मजेदार और इनोवेटिव कंटेंट शेयर करें।
कमेंट्स
अगर आपकी Reels पर काफी ज्यादा लोग कमेंट कर रहे हैं, तो उन्हें टाइम पर जवाब दें। ऑडियंस से बातचीत करने से उनकी दिलचस्पी बनी रहती है और वे आपके वीडियोस से जुड़े रहते हैं। ऐसे में अगर यूजर्स को आपके अकाउंट से रिस्पॉन्स नहीं मिलता, तो वो आपको अनफॉलो कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : DSLR में बदल जाएगा फोन…Xiaomi ने लॉन्च किया गजब का स्मार्टफोन, कीमत iPhone से भी कम