---विज्ञापन---

Instagram पर अश्लील Video तो नहीं देख रहा आपका बच्चा? इस सीक्रेट सेटिंग से करें कंट्रोल

Instagram Hidden Settings: क्या आप भी इस बात से परेशान हैं कि कहीं आपका बच्चा Instagram पर गंदी Video तो नहीं देख रहा? या वो किसी अनजान शख्स से चैट तो नहीं कर रहा, तो अभी इस खास सेटिंग को जान लें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 14, 2024 10:39
Share :
Instagram Hidden Settings

Instagram Hidden Settings: आजकल, इंस्टाग्राम बच्चों के लिए एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है लेकिन ऐसे में माता-पिता के लिए यह जानना जरूरी है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर कैसे नजर रख सकते हैं। इंस्टाग्राम में कई सीक्रेट सेटिंग्स हैं जो माता-पिता को अपने बच्चों की सुरक्षा करने में मदद कर सकती हैं। इतना ही नहीं इन सेटिंग्स से आप ये तक जान सकते हैं कि आपका बच्चा इंस्टाग्राम पर किस तरह का कंटेंट देख रहा है।

अगर आप किसी गंदी रील या वीडियो को शेयर कर रहा है तो आप इसका पता मिनटों में लगा सकते हैं। यही नहीं आप इस सेटिंग की मदद से उन्हें कंट्रोल भी कर पाएंगे। इस लेख में, हम आपको इंस्टाग्राम की उन खास सीक्रेट सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जो आपको अपने बच्चों के इंस्टाग्राम यूसेज पर नजर रखने में मदद करेंगी। चलिए इसके बारे में जानें…

सेटिंग में मिलता है ये खास फीचर

दरअसल हाल ही में इंस्टाग्राम ने सबसे खास फीचर रोल आउट किया है जिसका नाम पैरेंटल सुपरविजन है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने बच्चे की इंस्टाग्राम एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। ये टूल सेटअप करना भी काफी आसान है और आपको इसके लिए कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। इस फीचर की मदद से आप बच्चों के फ़ॉलोअर, अकाउंट सेटिंग और ऐप पर स्क्रीन टाइम भी देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें : लो जी! आ गया Google का पहला Foldable Phone, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

कैसे ऑन करें ये सीक्रेट सेटिंग?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram ऐप ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको ऐप की सेटिंग में जाना होगा।
  • अब थोड़ा सा स्क्रॉल करने के बाद आपको Supervision का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक कर करें और Get Started पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां एक सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें अपने बच्चे की ID सर्च करके सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको अपने बच्चे ID पर इनवाइट सेंड कर देता है।
  • हालांकि आपको ये काम उस वक्त करना है जब आपका बच्चा फोन यूज न कर रहा हो।
  • अब चुपके से बच्चे के फोन को ऑन करके उसमें इस इनवाइट को एक्सेप्ट कर लेना है।
  • इतना करते ही आपके हाथ में बच्चे के इंस्टाग्राम अकाउंट का फुल कंट्रोल आ जाएगा।

यह फीचर माता-पिता को यह निगरानी करने की सुविधा देगी कि उनका बच्चा Instagram पर कितना समय बिताता है, किस तरह की किसे रील भेज रहा है और किस से कब कहां चैट कर रहा है। ओवरऑल देखा जाए तो ये फीचर काफी जबरदस्त है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 14, 2024 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें