Infinix Note 40 Launch Date Price in India: आखिरकार भारत में ढेरों खासियत के साथ सस्ता 5जी स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। इनफिनिक्स की ओर से नोट सीरीज के तहत इनफिनिक्स नोट 40 5जी फोन को भारत में 21 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा। ये वायरलेस चार्जिंग की पेशकश के साथ पहला फोन होगा। लॉन्च होने से कुछ दिनों पहले से ही आगामी इनफिनिक्स नोट 40 5जी की कई जानकारी लीक हो चुकी थीं। जबकि, कुछ फीचर्स का खुलासा कंपनी की ओर से भी कर दिया गया है। आइए लॉन्च से पहले ही इनफिनिक्स नोट 40 5जी की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।
Infinix Note 40 Launch Date in India
फ्लिपकार्ट के माध्यम से इनफिनिक्स नोट 40 5जी के बारे में काफी कुछ पता चला है। माइक्रो पेज पर लिस्टेड इनफिनिक्स नोट 40 5जी 21 जून 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे कम कीमत में दमदार बैटरी और अन्य फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। खरीदने के लिए भी इनफिनिक्स नोट 40 5जी को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया जाएगा। फ्लिपकार्ट सेल के माध्यम से आप इनफिनिक्स नोट 40 5जी की कीमत पर छूट भी पा सकेंगे।
Infinix Note 40 Launch Price
उम्मीद है कि आगामी इनफिनिक्स नोट 40 5जी एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 20000 रुपये से कम होगी। इनफिनिक्स नोट 40 5जी की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये हो सकती है। जबकि, टॉप वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये तक हो सकती है। फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी की ओर से कितने वेरिएंट्स पेश किए जा रहे हैं और उन पर क्या ऑफर दिया जाएगा।
Infinix Note 40 5G Specifications
बात करें इनफिनिक्स नोट 40 5जी के स्पेसिफिकेशन्स की तो आगामी फोन 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ होगा। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस की स्क्रीन मिलेगी। Android 14-आधारित XOS 14 वाला ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 चिपसेट सपोर्ट के साथ होगा। बात करें कैमरे की तो फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जबकि, OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा और दो 2MP सेंसर के साथ रियर कैमरा होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।