---विज्ञापन---

Infinix का बड़ा धमाका! पेश किए दो नए Smart TV, कीमत 9,799 रुपये से शुरू

Infinix Smart TVs: अपने घर एक नया स्मार्ट टीवी लाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार इंफिनिक्स ने भारत में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इन दोनों टीवी का नाम Infinix 32X3IN और Infinix 43X3IN है। ये धांसू फीचर्स और कम कीमत के साथ आते हैं। […]

Edited By : Sumit Kumar | May 17, 2023 17:30
Share :
Infinix 32X3IN, Infinix 43X3IN Smart Tv

Infinix Smart TVs: अपने घर एक नया स्मार्ट टीवी लाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार इंफिनिक्स ने भारत में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इन दोनों टीवी का नाम Infinix 32X3IN और Infinix 43X3IN है। ये धांसू फीचर्स और कम कीमत के साथ आते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से बात करते हैं…

Infinix 32X3IN और Infinix 43X3IN की क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो Infinix 32X3IN और 43X3IN को क्रमशः 9,799 रुपये और 16,999 रुपये में पेश किया गया है। ये बिक्री के लिए 18 मई से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

Infinix 32X3IN और Infinix 43X3IN की क्या है खासियत?

इंफिनिक्स 32X3IN में एचडी रिजॉल्यूशन वाला 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जबकि 43X3IN में 43 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो फुल एचडी रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। दोनों टीवी में 250 निट्स पीक ब्राइटनेस, एमईएमसी, एचएलजी और एचडीआर का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही वाइब्रेंट पिक्चर क्वालिटी के लिए टीवी में एपिक इंजन है। नए टीवी डॉल्बी ऑडियो द्वारा ट्यून किए गए 20W बॉक्स स्पीकर से लैस हैं।

ये भी पढ़ेंः Vivo Y02t 4G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, BIS पर हुआ लिस्ट

दोनों मॉडल क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिए गए हैं। टीवी एंड्रॉइड 11 ओएस पर काम करते हैं और बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट और प्ले स्टोर के साथ आते हैं। डिवाइस में ब्लूटूथ-इनेबल्ड कॉम्पैक्ट रिमोट के साथ गूगल असिस्टेंट, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब के लिए हॉटकीज भी हैं।

दोनों टीवी में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक इथरनेट पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

First published on: May 17, 2023 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें