---विज्ञापन---

गैजेट्स

विदेशों में चला मेड इन इंडिया स्मार्टफोन का जलवा, सबसे ज्यादा हुए एक्सपोर्ट

India Smartphones Export Growth: भारत के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2024-25 में भारत के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट्स में 55% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है। भारत अब सिर्फ दुनिया का उपभोक्ता बाजार ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभर रहा है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 19, 2025 14:33

स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने के मामले में भारत के आंकड़े चौंकाने  हैं। वित्त वर्ष 2025 (वित्त वर्ष 2024-2025) में भारत से 24.14 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए गए। यह पिछले साल हुए 15.57 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट से 55 परसेंट ज्यादा है। हाल ही में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें से ज्यादातर स्मार्टफोन अमेरिका, नीदरलैंड, इटली, जापान और चेक गणराज्य को भेजे गए।

वित्त वर्ष 2024-2025 में भारत ने अकेले अमेरिका को 10.6 बिलियन डॉलर का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किया। यह एक साल पहले अमेरिका को एक्सपोर्ट किए गए 5.57 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन से दोगुना है। खास बात ये है कि भारत से स्मार्टफोन निर्यात ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और हीरे के एक्सपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है। भारत अब पेट्रोकेमिकल्स और हीरे से ज्यादा स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट करता है।

---विज्ञापन---

अमेरिका के अलावा, नीदरलैंड ने पिछले वित्त वर्ष में 2.2 बिलियन डॉलर के iPhone भारत से इम्पोर्ट किए। जबकिइटली में 1.26 बिलियन डॉलर और चेक रिपब्लिक में 1.17 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन भेजे गए। वित्त वर्ष 2025 में टोक्यो के लिए भी स्मार्टफोन निर्यात बढ़कर 520 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया था, इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-2023 में यह केवल  120 मिलियन डॉलर था।

रंग लाई सरकार की कोशिश

---विज्ञापन---

पिछले दो वित्तीय वर्षों में सरकार के प्रयासों के चलते स्मार्टफोन के निर्यात में उछाल देखने को मिली है। स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में आई इस जबरदस्त बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा कारण केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था। भारत का सप्लाई चेन मजबूत हो रहा है।जिसके लिए कई यूनिट्स भी खुली हैं।

यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करता है।  स्मार्टफोन कंपनी ऐप्पल भी चीन से अपना मैन्युफैक्चरिंग बेस भारत में शिफ्ट कर रही हैं।इससे मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट 5-8 % बढ़ने के बावजूद स्मार्टफोन मेकिंग हब के रूप में भारत के प्रति भरोसा बढ़ा है। भारत अब सिर्फ दुनिया का उपभोक्ता बाजार ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभर रहा है। स्मार्टफोन एक्सपोर्ट्स में यह ऐतिहासिक उछाल  भारत की इंडस्ट्रियल नीतियों और टेक्नोलॉजिकल क्षमताओं का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें: AI चैटबॉट्स कितने भरोसेमंद? एक ही सवाल के Grok और ChatGPT ने दिए अलग-अलग जवाब

First published on: May 19, 2025 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें