---विज्ञापन---

Instagram पर अपने पार्टनर को इस तरह भेजें मैसेज, कभी लीक नहीं होगी चैट

How to use Vanish Mode on Instagram: क्या आप भी अपने पार्टनर को सीक्रेट तरह से मैसेज भेजना चाहते हैं तो एक बार इस मोड को जरूर ट्राई करें। इससे आपकी चैट्स कभी लीक नहीं होगी। आइये इसके बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 31, 2024 08:05
Share :
How to use Vanish Mode on Instagram

How to use Vanish Mode on Instagram: इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स को रोल आउट कर रहा है। हाल के दिनों में मेटा ने प्लेटफार्म पर रील्स सेक्शन में कई नए फीचर्स को पेश किया है, जिन्होंने क्रिएटर्स की लाइफ को काफी आसान बना दिया है। कंपनी प्लेटफार्म पर प्राइवेसी से जुड़े भी कई फीचर्स पेश कर रही है।

वहीं कंपनी ने हाल ही में एक ऐसा फीचर पेश किया है जो आपकी चैट्स को डबल सिक्योर बना देगा। जी हां, अगर आप इस फीचर का यूज करके चैट करेंगे तो आपकी चैट लीक होने की संभावना न के बराबर हो जाएगी। दरअसल इस फीचर का नाम ‘वैनिश मोड’ है, जो यूजर्स को इंस्टाग्राम चैट यानी उनके डीएम में एक-दूसरे को भेजे गए मैसेज, फोटो, वीडियो और अन्य कंटेंट को देखने के बाद गायब कर देता है। हालांकि इस फीचर को यूज करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड कैसे यूज करें?

  • अपने मोबाइल फोन या टैबलेट पर इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
  • स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में मैसेज आइकन पर क्लिक करें।
  • अब कोई भी चैट ओपन करें या ‘+’ आइकन पर क्लिक करके न्यू चैट ओपन करें।
  • चैट ओपन होने के बाद स्क्रीन के नीचे से स्वाइप करें और एक-दो सेकंड तक रुकें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि वैनिश मूड ऑन हो गया है।
  • इतना करते ही चैट का बैकग्राउंड भी बदल जाएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि वैनिश मोड ओपन हो गया है।
  • एक बार ये मोड ऑन होने पर, भेजा गया कोई भी मैसेज रीड होने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। इस मोड में टेक्स्ट के साथ-साथ फोटो, वीडियो और यहां तक कि Stories पर किए गए रिप्लाई भी गायब हो जाएंगे।

Vanish Mode on Instagram

ये भी पढ़ें : E-Challan Scam: चालान कटने का आया है मैसेज तो हो जाएं सावधान! बैंक खाता हो सकता है खाली

---विज्ञापन---

स्क्रीनशॉट पर मिलेगा अलर्ट

हालांकि इस मोड में स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग अभी भी की जा सकती है लेकिन अगर कोई स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग करता है तो आपको इसका एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इसके अलावा यूजर्स गायब होने वाले मैसेज को सेव, कॉपी या फॉरवर्ड नहीं कर सकते।

इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड को ऑफ कैसे करें?

  • इस मोड को ऑफ करने के लिए पहले की तरह उस चैट को ओपन करें जहां वैनिश मोड ऑन है।
  • इसके बाद स्क्रीन के नीचे से फिर ऊपर की ओर स्वाइप करें और कुछ देर होल्ड करें।
  • अब आपको एक मैसेज दिखाई देगा जहां ‘वैनिश मोड को बंद करने के लिए रिलीज करें’ मैसेज दिखेगा।
  • इतना करते ही उस चैट से वैनिश मोड ऑफ हो जाएगा।

पर्सनल चैट में कर सकते हैं यूज

बता दें कि इंस्टाग्राम का वैनिश मोड फीचर स्नैपचैट के सेल्फ-इरेज़िंग फीचर के जैसा ही है। हालांकि यह केवल मैन्युअल तरह से ऑन करने पर ही काम करता है। साथ ही, यह फीचर सिर्फ पर्सनल चैट में ही काम करता है, ग्रुप चैट में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 31, 2024 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें