---विज्ञापन---

गैजेट्स

पुराने iPhone में भी चलेगा खास AI फीचर…बस करना होगा ये एक काम, 90% लोगों को नहीं पता

अगर आप भी AI फीचर्स की वजह से नए आईफोन में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। आप पुराने आईफोन में भी इस ट्रिक से लेटेस्ट AI फीचर्स का मजा ले सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 11, 2025 12:32
How to use Magic Eraser AI Feature in old iphone

Magic Eraser AI Feature: क्या आप भी एक पुराना iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं? और आपको लगता है कि इसमें लेटेस्ट AI फीचर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, तो ये खबर आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकती है। हम इस लेख में आपको अपने पुराने iPhone पर भी ऑब्जेक्ट रिमूवल जैसे एडवांस AI फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे जिसे कंपनी ने सिर्फ और सिर्फ लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज में ऐड किया है। इस फीचर से आप अपनी तस्वीरों से फालतू चीजों को रिमूव कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

बस करना होगा ये एक काम

दरअसल, इसके लिए आपको अपने पुराने आईफोन में Google Photos का सहारा लेना होगा। इसकी मदद से आप अपने पुराने आईफोन पर लेटेस्ट ऑब्जेक्ट रिमूवल फीचर यूज कर सकते हैं। Google Photos में मौजूद Magic Eraser फीचर भी एप्पल के ऑब्जेक्ट रिमूवल फीचर की तरह ही काम करता है जिसकी मदद से आप तस्वीरों से अनचाहे ऑब्जेक्ट्स, लोगों या डिस्टर्बिंग बैकग्राउंड को आसानी से हटा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ऐसे करें Magic Eraser का यूज

  • इसके लिए सबसे पहले अपने iPhone पर Google Photos ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद ऐप में लॉग इन करें और वह फोटो सेलेक्ट करें जिससे आप ऑब्जेक्ट हटाना चाहते हैं।
  • इसके बाद स्क्रीन के नीचे दिए गए ‘Edit’ ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां आपको ‘Magic Eraser’ का ऑप्शन दिख जाएगा।
  • अब बस जिस ऑब्जेक्ट को रिमूव करना है, उसे हाइलाइट करें।
  • इतना करते ही Google Photos अपने आप उसे रिमूव कर देगा।

ये भी पढ़ें : X पर एक नहीं, तीन बार साइबर अटैक, क्या ये टाइमलाइन फॉलो कर रहे अटैकर?

किसी भी iPhone पर करें इस्तेमाल

Google Photos का Magic Eraser फीचर नए ही नहीं, बल्कि पुराने iPhone मॉडल्स पर भी जबरदस्त काम करता है। इसका मतलब है कि भले ही आपके फोन में iOS का लेटेस्ट वर्जन न हो, फिर भी आप AI एडिटिंग वाले इस खास फीचर का मजा ले सकते हैं। इस ट्रिक से आप पुराने iPhone पर ही महंगा आईफोन वाला फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 11, 2025 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें