---विज्ञापन---

गैजेट्स
live

Technology News LIVE: अब बिना इंटरनेट के भी चलता हैं Google Maps, स्मार्ट फीचर्स आसान बनाएंगे ट्रैवल, पढ़ें ऐसी ही इंटरेस्टिंग खबरें…

अक्सर जंगल वाले एरिया में या नो नेटवर्क एरिया में गुगल मैप से रास्ता देखने में परेशानी होती है लेकिन क्या आपको पता है Google Maps अब ऑफलाइन भी चल सकता है. ज्यादातर लोगों को ये बाद पता नहीं है तो आइए जानें कैसे Google Maps के स्मार्ट फीचर्स जो आपकी हर यात्रा को बनाते हैं आसान.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 7, 2025 14:43 IST
Google Maps
अब बिना इंटरनेट के भी देखें सही रास्ता. (Photo-Freepik)

How To Use Google Maps Without Internet: आज के डिजिटल दौर में Google Maps हर व्यक्ति के लिए रास्ता दिखाने वाला भरोसेमंद साथी बन चुका है. चाहे शहर की सड़कों पर ट्रैफिक से बचना हो या किसी नई जगह का पता लगाना, हर कोई Google Maps पर निर्भर रहता है. लेकिन जब इंटरनेट साथ छोड़ दे- जैसे पहाड़ी इलाकों में ड्राइव करते वक्त या किसी रिमोट एरिया में ट्रैकिंग के दौरान तो यही ऐप ऑफलाइन फीचर के जरिए मददगार साबित होता है.

Google Maps के स्मार्ट फीचर्स जो यात्रा को आसान बनाते हैं

 Google Maps अब सिर्फ रास्ता दिखाने का टूल नहीं रहा, बल्कि यह एक स्मार्ट ट्रैवल असिस्टेंट बन चुका है.

---विज्ञापन---
  • फोटो-फर्स्ट सर्च रिजल्ट: अब किसी लोकेशन की जानकारी से पहले उसकी असली तस्वीरें देख सकते हैं.
  • Live View: यह फीचर कैमरे की मदद से रियल-टाइम दिशा दिखाता है-जैसे आप सड़क पर चलते-चलते स्क्रीन पर एरो देखते हैं.
  • AI बेस्ड ऑब्जेक्ट पहचान: अब कैमरा आपके आसपास की चीजों को पहचानकर उनके बारे में जानकारी देता है.
  • AI कन्वर्सेशनल सर्च: आप साधारण भाषा में सवाल पूछ सकते हैं, जैसे पास में अच्छा रेस्टोरेंट कौन-सा है?
  • फ्लाइट ट्रैकिंग टूल: Google Maps अब आपकी उड़ान की जानकारी, किराए की तुलना और ट्रैवल अपडेट भी देता है.

बिना इंटरनेट के कैसे चलाएं Google Maps?

अगर आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां नेटवर्क नहीं है, तो Google Maps को ऑफलाइन इस्तेमाल करना बहुत आसान है. बस ये कदम उठाएं-

  • अपने Android या iPhone में Google Maps ऐप खोलें.
  • सुनिश्चित करें कि इंटरनेट चालू है और ऐप Incognito Mode में नहीं है.
  • स्क्रीन के टॉप-राइट कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.
  • अब मेन्यू से Offline Maps चुनें.
  • फिर Select Your Own Map पर टैप करें.
  • स्क्रीन पर एक नीला बॉक्स दिखेगा- उसे खींचकर या जूम करके वह इलाका चुनें जिसे डाउनलोड करना है.
  • अब नीचे दिए गए Download बटन पर टैप करें.

डाउनलोड हो जाने के बाद, वह मैप आपके Offline Maps सेक्शन में सेव हो जाएगा और बिना इंटरनेट के भी काम करेगा.

---विज्ञापन---

ऑफलाइन मैप्स के फायदे क्या हैं?

ऑफलाइन मैप्स न सिर्फ इंटरनेट बंद होने पर रास्ता दिखाते हैं, बल्कि डेटा बचाने और बैटरी लाइफ बढ़ाने में भी मदद करते हैं. साथ ही यह फीचर ट्रैवलर्स और ट्रक ड्राइवर्स के लिए खासतौर पर उपयोगी है, जो अक्सर नेटवर्क-फ्री इलाकों से गुजरते हैं.

Google Maps का ऑफलाइन फीचर आज की तेज रफ्तार दुनिया में बेहद उपयोगी साबित हो रहा है. यह न सिर्फ आपकी यात्रा को आसान बनाता है बल्कि किसी भी परिस्थिति में रास्ता ढूंढने की चिंता को खत्म करता है. अब चाहे इंटरनेट हो या न हो, Google Maps हमेशा रहेगा आपके साथ.

ये भी पढ़ें- Gen Z के बीच सबसे पॉपुलर ऐप Snapchat पर आ रहा ये शानदार AI अपडेट, चैट बॉक्स में मिलेगा धांसू फीचर

14:43 (IST) 7 Nov 2025
Instagram या YouTube किस पर मिलता है ज्यादा पैसा

Instagram, YouTube यूजर्स के मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि इनमें से किस पर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं

14:41 (IST) 7 Nov 2025
Snapchat पर आने वाला है शानदार फीचर

GenZ की बीच सबसे पॉपुलर Snapchat को अब एआई की ताकत मिलने वाली है. क्योंकि Snapchat ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Perplexity AI के साथ हाथ मिला लिया है.

14:39 (IST) 7 Nov 2025
Paytm का नया ट्रैवल ऐप लॉन्च

हाल ही में Paytm ने अपना नया Paytm Checkin App लॉन्च किया जो पूरी तरीके से AI बेस्ड है. जो आपकी पूरी ट्रिप प्लानिंग को मिनटों में आसान बना देगा.

14:36 (IST) 7 Nov 2025
GTA 6 की रिलीज टली

GTA 6 की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है. अब यह गेम 19 नवंबर 2026 को रिलीज होगा. पहले इसकी रिलीज डेट 26 मई 2026 तय की गई थी.

13:50 (IST) 7 Nov 2025
TV को कैसे बनाएं कम्प्यूटर

अब आपके कम्प्यूटर का खर्च बचाने के लिए एक स्मार्ट ट्रिक है. आप अपने घर के स्मार्ट टीवी को ही अपना कम्प्यूटर बना सकत हैं.

13:32 (IST) 7 Nov 2025
Jio, Airtel और Vi बढ़ाएंगे टैरिफ?

Jio, Airtel और Vi अपने रिचार्ज टैरिफ प्लान को महंगा करने की प्लानिंग कर रहे हैं. यह बढ़ोतरी दिसंबर 2025 से लागू हो सकती है.

First published on: Nov 07, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.