Aadhaar Mitra launched in India: एक के बाद एक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े टूल्स या सर्विसेज लॉन्च हो रहे हैं, जिससे ऐसा लगता है कि ये साल एआई का होने वाला है। दरअसल, यूआईडीएआई यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ने एआई/एमएल आधारित चैटबॉट ‘आधार मित्र’ को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया है।
इस चैटबॉट से आप आधार से जुड़ी समस्याओं का जवाब जान सकते हैं। पहले की तरह अब आपको वेबसाइट पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। ये चैटबॉट आपके सवालों का तुरंत जवाब देगा।
और पढ़िए – Realme GT 3 की लॉन्चिंग कंफर्म, मिलेगा 240W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
तुरंत मिल जाएंगे इन सवालों के जवाब
इस I/ML आधारित चैटबॉट यानी ‘आधार मित्र’ के साथ, आप आधार कार्ड से संबंधित सभी प्रकार के मुद्दों जैसे आधार पीवीसी स्थिति, आधार अद्यतन स्थिति, शिकायत को ट्रैक करने या नई शिकायत दर्ज करने आदि के बारे में पूछ सकेंगे।
यूआईडीएआई ने इस चैटबॉट को लॉन्च किया है ताकि लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके और उन्हें बिना किसी परेशानी के समय पर जानकारी मिल सके। यूआईडीआई ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। अगर आप इस नए एआई टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फोटो में दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन कर ये काम कर सकते हैं।
हमने इस आधार मित्र एआई से व्यक्तिगत रूप से ये सवाल पूछा कि पीवीसी आधार कार्ड क्या है, तो इसका जवाब देने के लिए इस चैटबॉट ने एक वीडियो दिखाया। ऐसे में ये चैटबॉट चैट जीपीटी से बेहतर है क्योंकि चैट जीपीटी आपको वीडियो नहीं दिखाता है। ये केवल टेक्स्ट में जवाब देता है जबकि आधार मित्र वीडियो भी दिखा रहा है ताकि लोग चीजों को बेहतर तरीके से समझ सकें।
और पढ़िए – ओप्पो का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
कैस यूज कर सकते हैं? (How to use Aadhaar Mitra)
सबसे पहले uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर आपको नीचे दाईं ओर ‘आधार मित्र’ बॉक्स दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अब आप चैटबॉट से जो भी सवाल पूछना चाहते हैं, उसे सर्च बॉक्स में लिखें। एंटर दबाते ही चैटबॉट आपको आपके सवाल का जवाब देगा।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें