---विज्ञापन---

गैजेट्स

किसी ने चोरी कर Youtube पर अपलोड कर दिया आपका Video, यहां जानें हटाने का पूरा प्रोसेस

अगर किसी ने आपके YouTube वीडियो को बिना अनुमति अपलोड कर दिया है, तो आप इसे कॉपीराइट रिक्वेस्ट के जरिए हटवा सकते हैं. यह आर्टिकल आपको वेब फॉर्म और ईमेल से वीडियो हटवाने का आसान और कानूनी तरीका बताएगा, साथ ही भविष्य में इसे दोबारा अपलोड होने से रोकने के टिप्स भी देगा.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 3, 2025 11:46
यूट्यूब पर किसी ने अपलोड कर दिया आपका वीडियो, ऐसे हटाएं.
यूट्यूब पर किसी ने अपलोड कर दिया आपका वीडियो, ऐसे हटाएं. (Photo-Freepik)

YouTube Copyright Video Removal: कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि आपने अपने समय और मेहनत से एक वीडियो बनाया और उसे YouTube पर अपलोड किया. लेकिन कुछ समय बाद आपको पता चलता है कि कोई और उस वीडियो को अपनी चैनल पर बिना आपकी इजाजत अपलोड कर चुका है. यह सिर्फ आपके राइट्स का उल्लंघन नहीं, बल्कि कॉपीराइट का सीधा उल्लंघन है. अच्छी बात यह है कि YouTube ने ऐसे मामलों के लिए सेफ्टी का पूरा सिस्टम बनाया है.

कॉपीराइट क्या है?

कॉपीराइट एक कानूनी अधिकार है जो किसी भी क्रिएटिव कंटेंट के असली निर्माता को मिलता है. इसमें वीडियो, म्यूजिक, फोटो, लेख आदि शामिल हैं. इसका मतलब है कि कोई और व्यक्ति या कंपनी आपके कंटेंट का बिना इजाजत इस्तेमाल नहीं कर सकता. ऐसा करने को Copyright Infringement कहा जाता है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

---विज्ञापन---

वीडियो हटाने का प्रोसीजर

अगर आपको लगता है कि किसी ने आपकी वीडियो को बिना अनुमति अपलोड किया है, तो आप YouTube से वीडियो हटाने की आधिकारिक रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए YouTube दो तरीके देता है-

  • ऑनलाइन वेब फॉर्म के जरिए
  • ईमेल के जरिए

    वेब फॉर्म के जरिए वीडियो हटवाना

    • सबसे पहले YouTube Studio में अपने अकाउंट से लॉगिन करें.
    • बाएं मेन्यू में जाकर Copyright सेक्शन पर क्लिक करें.
    • अब New Removal Request पर क्लिक करें.
    • फॉर्म में उस वीडियो का लिंक डालें जो आपकी अनुमति के बिना अपलोड किया गया है. अपने ओरिजिनल वीडियो की जानकारी दें. नाम, ईमेल, पता आदि भरें और दो कानूनी स्टेटमेंट स्वीकार करें. साथ ही वीडियो को YouTube पर दिखाई न देने देने वाला बॉक्स चुनें.
    • Submit बटन पर क्लिक करें.

      ईमेल के जरिए वीडियो हटवाना

      अगर आप वेब फॉर्म नहीं भरना चाहते, तो आप ईमेल से भी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. इसके लिए copyright@youtube.com पर ईमेल करें. उस मेल में ये जानकारी एड करें.

      ---विज्ञापन---
      • आपका नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल
      • आपने क्या बनाया है और कहां अपलोड किया था
      • उल्लंघन करने वाले वीडियो का लिंक
      • कानूनी बयान और अपना पूरा कानूनी नाम

      YouTube आपको यह ऑप्शन भी देता है कि फ्यूचर में वह वीडियो दोबारा अपलोड न हो.

      सावधानी और फॉलो-अप

      वीडियो हटवाने के बाद ध्यान रखें कि YouTube आपकी रिक्वेस्ट को प्रोसेस करने में कुछ समय ले सकता है. अगर वीडियो तुरंत नहीं हटता, तो आप फॉलो-अप ईमेल भी भेज सकते हैं. साथ ही, हमेशा अपने सभी कानूनी डॉक्यूमेंट्स और वीडियो प्रूफ तैयार रखें.

      ये भी पढ़ें- नकली तो नहीं सेल में खरीदा iPhone, ऐसे करें Real or Fake की पहचान

      First published on: Oct 03, 2025 11:42 AM

      संबंधित खबरें

      Leave a Reply

      You must be logged in to post a comment.