---विज्ञापन---

BSNL नंबर बंद हो गया? घबराएं नहीं! मिनटों में फिर से करें चालू, ये हैं आसान Tips!

How To Reactivate BSNL Number: BSNL नंबर बंद हो गया है और आप उसे फिर से चालू करना चाहते हैं? ये खबर आपके लिए ही है! मिनटों में अपने BSNL नंबर को रीएक्टिवेट करने के दो आसान तरीके जानें, साथ ही जरूरी जानकारी जैसे लगने वाला समय और शुल्क के बारे में भी पढ़ें।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 25, 2024 16:52
Share :
How To Reactivate BSNL Number
Photo From Google

How To Reactivate BSNL Number: आजकल की भागदौड़ में कई बार ऐसा हो जाता है कि हम अपना मोबाइल फोन खो देते हैं या फिर रिचार्ज करना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से हमारा नंबर बंद हो जाता है। बंद पड़ा हुआ BSNL नंबर परेशानी का सबब बन सकता है। जरूरी कॉल मिस हो सकती है या फिर लोगों से संपर्क करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन घबराने की बात नहीं है! अगर आपका BSNL नंबर बंद हो गया है तो भी उसे फिर से चालू कराना आसान है। आइए जानते हैं बंद पड़े BSNL नंबर को रीएक्टिवेट करने के दो आसान तरीकों के बारे में।

यह है वो आसान तरीके:

---विज्ञापन---

1. BSNL स्टोर पर जाकर:

  • अपने नजदीकी बीएसएनएल स्टोर पर जाएं।
  • वहां मौजूद रिप्रजेंटेटिव को बताएं कि आप अपना बीएसएनएल नंबर रीएक्टिवेट कराना चाहते हैं।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर और फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड) दिखाना होगा।
  • इसके बाद, रीएक्टिवेशन के लिए एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा।
  • कुछ दस्तावेजों की जांच और शुल्क भुगतान (यदि लागू हो) के बाद, आपका बीएसएनएल नंबर कुछ ही घंटों में फिर से चालू हो जाएगा।

यह भी पढ़े:BSNL Recharge Plan: 35 दिन तक चलेगा बीएसएनएल का ये सस्ता प्लान; 3GB हाई-स्पीड डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

---विज्ञापन---

2. BSNL ग्राहक सेवा से संपर्क करके:

  • आप बीएसएनएल की टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर 1800-345-1500 (गैर-बीएसएनएल यूजर्स के लिए) या 1500 (बीएसएनएल यूजर्स के लिए) पर कॉल कर सकते हैं।
  • कॉल करने के बाद, स्वचालित संदेश (IVR) सुनें और निर्देशों का पालन करें. आपको रीएक्टिवेशन सेक्शन से जुड़ना होगा।
  • ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करने पर उन्हें अपना मोबाइल नंबर और खाता संबंधी जानकारी बताएं।
  • वेरिफिकेशन के बाद, वे आपके नंबर को फिर से चालू करने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़े:Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 नए फीचर्स, आज ही जान लें; सफर हो जाएगा सुहाना

इन बातों का ध्यान रखें:

  • आपका बीएसएनएल नंबर कितने समय से बंद है, इस पर रीएक्टिवेशन का समय निर्भर करता है। आमतौर पर, 24 घंटों के अंदर आपका नंबर फिर से चालू हो जाना चाहिए।
  • अगर आपका नंबर बंद होने के 90 दिन से ज्यादा हो गए हैं, तो उसे फिर से चालू करा पाना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में बीएसएनएल स्टोर पर जाकर स्टाफ से बात करें।
  • रीएक्टिवेशन के दौरान कोई शुल्क लग सकता है, इसलिए पहले से ही इसकी जानकारी कर लें।
  • तो अब आप जान गए हैं कि बीएसएनएल नंबर को रीएक्टिवेट करना कितना आसान है! बस इन तरीकों में से कोई अपनाएं और मिनटों में फिर से अपने नंबर का इस्तेमाल शुरू करें।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jul 25, 2024 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें