---विज्ञापन---

गैजेट्स

Jio, Airtel और VI के महंगे रिचार्ज से हो गए है तंग? BSNL में तुरंत पोर्ट करें नंबर

BSNL Number Porting: BSNL ने 4G सर्विस लॉन्च कर दी है और जल्द ही 5G भी ला सकता है, जिससे यह Jio और Airtel को टक्कर देगा। ऐसे अगर आप सस्ते और सुरक्षित टेलीकॉम ऑप्शन की तलाश में हैं, तो अपने नंबर को BSNL में पोर्ट कर सकते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 21, 2025 11:37

BSNL Number Porting: BSNL ने हाल ही में अपनी 4G सर्विस को देश में शुरू किया है और जल्द ही यह अपनी 5G सर्विस भी शुरू करने जा रहा है। ऐसे में सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर जल्द ही देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vi को टक्कर दे सकता है। ये टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं, जिससे यूजर्स को परेशानी हो रही है। चूंकि BSNL अब बेहतर हो रहा है, तो आप एक किफायती ऑप्शन के लिए BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) में पोर्ट कर सकते हैं। यहां हम आपको इसके तरीके के बारे में बताएंगे।

BSNL क्यों है एक बेहतर ऑप्शन?

अब सवाल उठता है कि BSNL में स्विच करना क्या सही निर्णय होगा, तो यहां हम आपको इसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में बताएंगे। सबसे खास पॉइंट ये है कि ये जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में सस्ता होता है। कम कीमत के बावजूद भी इसके वो सभी बेनिफिट्स मिलते हैं, जो ज्यादा पैसे देकर हम जियो, एयरटेल और वीआई में हासिल करते हैं। इसके साथ ही ये सरकारी कंपनी है, जिससे डेटा सिक्योरिटी के हिसाब से भी ये सही है।

---विज्ञापन---

BSNL Best Plans 2025

कैसे करें पोर्ट?

अगर आप BSNL में अपने नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं, तो आपको 5 स्टेप्स फॉलो करना होगा।

---विज्ञापन---

स्टेप 1: अगर आप Airtel, Jio, या Vi के पोस्टपेड कस्टमर हैं, तो सिम को पोर्ट कराने से पहले अपनी सभी बिल्स को क्लियर कर दें। ऐसा करना जरूरी है, क्योंकि अगर आपका कोई बिल बकाया रहेगा, तो आपकी रिक्वेस्ट कैंसिल हो सकती है। प्रीपेड यूजर्स को ऐसा कुछ नहीं करना है।

स्टेप 2: पोर्टिंग प्रोसेस शुरू करने के लिए आपको यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) की जरूरत होगी। इसके लिए अपने डिवाइस के मैसेजिंग ऐप में जाएं। फिर PORT <आपका मोबाइल नंबर> टाइप करें और इसे 1900 पर भेजें। आपको SMS के जरिए एक UPC कोड मिलेगा, जो 15 दिनों के लिए वैलिड रहेगा।

स्टेप 3: BSNL UPC कोड मिलने के बाद अपने नजदीकी BSNL सेवा केंद्र या ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर पर जाएं।

स्टेप 4: BSNL पोर्टिंग फॉर्म भरें। BSNL स्टोर पर जाने के बाद आपको कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म (CAF) भरना होगा। इसके अलावा वैलिड फोटो आईडी – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट जमा करनी होगी। साथ ही आपको एड्रेस प्रूफ देना होगा।

स्टेप 5: अब UPC कोड जमा करें और पोर्टिंग प्रोसेस पूरी करें। अगर कोई पोर्टिंग शुल्क है, तो उसका भुगतान करें। इसके बाद आपको BSNL की नई सिम दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- JioTele OS वाला पहला Smart TV क्यों है खास? कीमत 20000 रुपये से कम…

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 21, 2025 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें