Smartphone Tips and Tricks: अक्सर ऐसा होता है कि हमारे फोन में सही नेटवर्क सुविधा ना होने के कारण ऑनलाइन पेमेंट का प्रोसेस अधूरा रह जाता है या कहें कि पूरा ही नहीं हो पाता। अगर कभी आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।
आज हम आपको स्मार्टफोन की एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पेमेंट को ऑफलाइन प्रोसेस के जरिए पूरा किया जा सकता है। अगर आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है या फोन का नेटवर्क गायब हो गया है तो ऐसी परिस्थित में यूपीआई पेमेंट ऑफलाइन (UPI Payment Offline Process) हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे?
अभी पढ़ें – Smartphone Buying Tips: मोबाइल फोन खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, जानिए
कैसे होगी यूपीआई पेमेंट ऑफलाइन
- सबसे पहले फोन का डायल पेड ओपन करें और *99# नंबर डायल करें।
- इसमें कई सारे ऑप्शन होंगे।
- 1 को सिलेक्ट कर सेंड पर टैप करें।
- इसके बाद नंबर टाइप करें और फिर Send पर टैप कर लें।
- मर्चेंट के यूपीआई खाते से लिंक नंबर को दर्ज करके सेंड कर दें।
- अब जितनी राशि भेजनी है उतनी दर्ज करें और फिर सेंड पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद पेमेंट करने की जानकारी दें कि आपने पैसे क्यों भेजे हैं।
- ट्रांजेक्शन पूरा करने के बाद अपने UPI पिन को टाइप करें।
अभी पढ़ें – आ रहा है दिलों पर राज करने Sony का धांसू Smartphone, देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने!
कैस डिसेबल करें *99# के साथ UPI सेवा
- सबसे पहले *99# डायल करें।
- इसके बाद मेनू से ऑप्शन 4 को क्लिक करें।
- अब नंबर 7 को टाइप करें।
- इसके बाद UPI से सेंड टू डीरजिस्टर पर टैप करें।
- इसके लिए 1 नंबर क्लिक करें।
इंटरनेट स्लो होने पर काम आएगा ऑफलाइन प्रोसेस
यूपीआई पेमेंट के दौरान अगर फोन में इंटरनेट स्पीड स्लो है या फिर नेटवर्क प्रोब्लम है तो आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं। हालांकि, अगर फोन में डाटा पैक नहीं है तो इस प्रोसेस ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट नहीं हो सकेगी।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें