---विज्ञापन---

गैजेट्स

X से होगी तगड़ी कमाई, प्रोडक्ट हेड ने खोला राज, बस करना होगा ये आसान काम

X से पैसा कमाना चाहते हैं? एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की प्रोडक्ट हेड निकिता बियर ने बताया है आसान सीक्रेट। जानिए पूरी डीटेल्स।

Author Written By: Mikita Acharya Author Edited By : Mikita Acharya Updated: Sep 6, 2025 10:00
X से होगी तगड़ी कमाई
X से होगी तगड़ी कमाई

एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को सिर्फ एक चैटिंग या पोस्टिंग ऐप नहीं, बल्कि एवरीथिंग ऐप बनाने की तैयारी में हैं। इसी बीच अगर आप भी सोच रहे हैं कि X से पैसा कैसे कमाया जाए, तो आपके लिए एक बड़ा राज सामने आया है।

अमीर बनने का शॉर्टकट नहीं

X की प्रोडक्ट हेड निकिता बियर ने हाल ही में साफ-साफ कहा है कि अमीर बनने के शॉर्टकट्स काम नहीं करते। उन्होंने यूजर्स को सलाह दी कि क्विक हैक्स भूल जाइए और किसी ऐसे विषय पर काम कीजिए, जिसमें आप सबसे बेहतर हैं। चाहे वह प्लंबिंग हो, मेंसवियर, इंडियन फूड, फर्नीचर या सोशल ऐप्स कोई भी टॉपिक चलेगा, बस आपको उस पर गहरी पकड़ होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

कंटेंट क्रिएशन पर उनकी सलाह

निकिता बियर का कहना है कि X ‘अगर आप X पर अमीर बनना चाहते हैं, तो यह क्रिएटर रेवेन्यू या मीम कॉइन्स से संभव नहीं होगा। इसके बजाय, किसी ऐसे विषय के बारे में सोचें, जिसके बारे में आपको लगता है कि आप दुनिया में किसी और से ज्यादा जानते हैं। यह कुछ भी हो सकता है प्लंबिंग, मेंसवियर, इंडियन फूड, फर्नीचर, सोशल ऐप्स या कुछ और।

उस विषय में अपने अनुभव से मिली कोई अनोखी जानकारी साझा करें। इसे 5 वाक्यों से कम रखें। ऐसा हर दिन लगातार 6 महीने तक करें। अगर आप इस पर टिके रहते हैं, तो हम आपके अकाउंट को दूसरों तक प्रमोट करेंगे।

---विज्ञापन---

आखिर में, आपको उस विषय में दुनिया का प्रमुख एक्सपर्ट माना जाएगा और आप अपनी सलाह, समय या एंडोर्समेंट्स के लिए जितनी चाहें उतनी कीमत वसूल सकते हैं। और यह पहचान कोई आपसे छीन नहीं पाएगा।

ये भी पढ़ें- त्योहारी शॉपिंग का इंतजार खत्म! इस दिन से शुरू होंगी Amazon और Flipkart की मेगा सेल्स

असली फायदा क्या होगा?

जब आप एक खास विषय में एक्सपर्ट की तरह पहचान बना लेते हैं, तो आपकी राय और ज्ञान की कीमत लोग खुद चुकाने को तैयार होंगे। फिर चाहे वह कंसल्टिंग हो, कोर्स हो, वर्कशॉप हो या कोई और सर्विस। यहां तक कि आप अपनी मनचाही फीस भी मांग सकते हैं।

क्यों काम करता है यह तरीका

प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर क्रिएटर फंड, एड रेवेन्यू और ब्रांड डील्स का लालच दिया जाता है, लेकिन आमतौर पर यह बहुत कम भुगतान करते हैं। निकिता बियर की स्ट्रेटेजी इसलिए अलग है क्योंकि यह लंबे समय तक टिकने वाला मॉडल है। इसमें वायरल होने की भागदौड़ नहीं, बल्कि एक्सपर्ट बनने की स्थायी पहचान पर जोर है।

आसान नहीं, पर असरदार

छह महीने तक रोजाना लिखना आसान नहीं है। लोग अक्सर जल्दी थक जाते हैं या वायरल कंटेंट की दौड़ में भटक जाते हैं। लेकिन अगर आप लगातार किसी विषय पर जानकारी शेयर करते हैं, तो यह आपकी ब्रांड वैल्यू को बढ़ाता है। यही पहचान आपको न सिर्फ फेम दिलाती है, बल्कि पैसे कमाने का पक्का रास्ता भी खोलती है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max को टक्कर देगा Samsung का ये प्रीमियम फोन, देखें स्पेसिफिकेशन

First published on: Sep 06, 2025 09:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.