---विज्ञापन---

एक ऐप से कैसे बदली आवाज और 7 छात्राओं से रेप, कैसे करें क्लोन वॉयस की पहचान?

How to Identify Clone Voice: मध्य प्रदेश से एक आवाज बदलने वाले ऐप का यूज करके 7 लड़कियों से रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आप कैसे क्लोन वॉयस की पहचान कर सकते हैं आज हम आपको इससे के बारे में विस्तार से बताएंगे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 26, 2024 10:31
Share :
How to Identify Clone Voice

How to Identify Clone Voice: टेक्नोलॉजी ने आज जितने कामों को आसान कर दिया है, उतने ही नए खतरों को भी जन्म दिया है। AI तो टेक्नोलॉजी को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है। कई कामों को आज AI की मदद से किया जा रहा है। फोटो-वीडियो एडिट करने जैसे कामों तो अब AI मिनटों में कर देता है। यहां तक कि AI का यूज करने आप अपनी वीडियो से लेकर ऑडियो को भी बदल सकते हैं लेकिन कुछ लोग आज इसका गलत ढंग से यूज कर रहे हैं। हाल ही में एक आवाज बदलने वाले ऐप का यूज करके 7 लड़कियों से रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

मोबाइल ऐप से बदली आवाज

जानकारी के अनुसार आरोपी कई आदिवासी छात्राओं से आवाज बदल कर बात कर रहा था और उन्हें स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर रेप करता था। दरअसल शख्स आवाज बदलने वाले मोबाइल ऐप का यूज करके छात्राओं से महिला की आवाज में बात किया करता था। जिसके बाद वह उन्हें अपने पास बुलाता था और अपनी हवस का शिकार बनाता था। यहां तक कि आरोपी लड़कियों का फोन भी छीन लेता था।

---विज्ञापन---

कैसे करें क्लोन वॉयस की पहचान?

अब पुलिस ने 4 आरोपियों को इस मामले में अरेस्ट किया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आप कैसे इन क्लोन वॉयस की पहचान कर सकते हैं? क्या इसके लिए हमें कोई ऐप इनस्टॉल करना होगा या ऐसे ही काम हो जाएगा। क्लोन वॉयस की पहचान करना काफी मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुछ संकेत और तकनीकें हैं जो इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

Unusual साउंड और टोन

क्लोन वॉयस में कभी-कभी Unusual साउंड और अलग टोन सुनने को मिल सकती है, जैसे कि टोन में अचानक बदलाव या आवाज का फ्लैट और मोनोटोनी होना। ये संकेत देता है कि वॉयस को क्लोन किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

शब्दों को बोलने का ढंग

क्लोन वॉयस में Pronunciation और बोलने की शैली में छोटे-छोटे अंतर हो सकते हैं। अगर आप उस व्यक्ति के सामान्य बोलने के तरीके से परिचित हैं, तो आप अंतर पहचान सकते हैं।

साउंड क्वालिटी

क्लोन वॉयस में साउंड की क्वालिटी थोड़ी डिजिटल या आर्टिफिशियल हो सकती है। अगर आवाज में क्लैरिटी, डेप्थ और Realism की कमी हो, तो वह क्लोन हो सकती है। ऐसे भी आप जान सकते हैं की कहीं कोई आपसे क्लोन वॉयस में तो बात नहीं कर रहा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 26, 2024 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें