---विज्ञापन---

गैजेट्स

YouTube पर बार-बार वही वीडियो दिख रहे हैं? इन ट्रिक्स से मिनटों में बदलेगी आपकी फीड, दिखेगा पसंद का कंटेट

YouTube खोलते ही अगर हर बार वही पुराने और बोरिंग वीडियो दिखते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान सेटिंग्स बदलकर आप अपनी YouTube फीड को फिर से फ्रेश बना सकते हैं और अपनी पसंद का नया कंटेंट पा सकते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 20, 2026 13:48
YouTube
YouTube पर ऐसे पाएं अपनी पसंद का कंटेंट.

How To Get New Youtube Feed: YouTube खोलते ही ढेर सारे वीडियो सामने आ जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा लगता है कि हर बार वही पुराने और बोरिंग टाइप के वीडियो दिख रहे हैं. आपकी फीड आपकी पसंद के हिसाब से तैयार होती है, लेकिन अगर आपने गलती से किसी एक तरह का कंटेंट ज्यादा देख लिया, तो YouTube उसी से जुड़ी वीडियो बार-बार दिखाने लगता है. अच्छी बात यह है कि कुछ आसान तरीकों से आप अपनी YouTube फीड को दोबारा फ्रेश बना सकते हैं और मनपसंद वीडियो वापस पा सकते हैं.

वॉच हिस्ट्री करें क्लियर

---विज्ञापन---

अगर आप लगातार एक ही तरह के वीडियो देखते हैं, तो YouTube उसे आपकी पसंद मान लेता है और उसी से जुड़े वीडियो ज्यादा दिखाने लगता है. इससे बचने के लिए आप अपनी YouTube वॉच हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं. जैसे ही हिस्ट्री साफ होती है, फीड पर नए और अलग-अलग तरह के वीडियो दिखने लगते हैं.

लाइक और डिसलाइक को करें रीसेट

---विज्ञापन---

YouTube आपके लाइक और डिसलाइक को भी काफी अहमियत देता है. आपने जिस तरह के वीडियो को लाइक किया होता है, वैसा ही कंटेंट ज्यादा रिकमंड किया जाता है. अगर आपको लगता है कि किसी पुराने लाइक की वजह से फीड खराब हो रही है, तो YouTube ऐप खोलकर ‘You’ टैब में जाएं और वहां से पहले किए गए लाइक्स हटा सकते हैं.

‘Not Interested’ ऑप्शन का करें इस्तेमाल

अगर आपकी फीड में कोई ऐसा वीडियो या चैनल आ रहा है जो आपको बिल्कुल पसंद नहीं है, तो उसे नजरअंदाज करने की जरूरत नहीं. वीडियो के टाइटल के पास दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और ‘Not Interested’ चुन लें. इससे YouTube को साफ संकेत मिल जाता है कि आपको इस तरह का कंटेंट नहीं चाहिए.

इनकॉग्निटो मोड भी है काम का फीचर

अगर आप किसी खास वीडियो को सिर्फ एक बार देखना चाहते हैं और नहीं चाहते कि उसके जैसे वीडियो आगे फीड में आएं, तो इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करें. YouTube ऐप में ‘You’ टैब पर जाकर हिस्ट्री सेक्शन के ऊपर आपको इनकॉग्निटो मोड का ऑप्शन मिल जाएगा. इस मोड में देखे गए वीडियो आपकी हिस्ट्री या रिकमंडेशन को प्रभावित नहीं करते.

थोड़ी-सी सेटिंग बदलकर और सही ऑप्शन्स का इस्तेमाल करके आप अपनी YouTube फीड को फिर से मजेदार और आपकी पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. इससे बार-बार वही वीडियो देखने की झुंझलाहट भी खत्म हो जाएगी.

First published on: Jan 20, 2026 01:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.