How to Generate Temporary Mail: आज हम रोजाना कई वेबसाइटों पर विजिट करते हैं। बैंक के काम से लेकर शॉपिंग तक सभी काम इन Websites के जरिए मिनटों में हो जाते हैं। हालांकि कई बार हमें किसी ऐसी वेबसाइट पर भी login करना जरूरी हो जाता है जहां हम लॉग इन करने के लिए पर्सनल मेल का यूज नहीं करना चाहते। इससे न केवल इनबॉक्स फालतू मेल से भर जाता है, बल्कि ये सिक्योरिटी और प्राइवेसी का जोखिम भी बढ़ा देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे बचने के लिए आप एक छोटी सी ट्रिक का यूज कर सकते हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं टेम्पररी ईमेल की। इनके जरिए आप कहीं भी फ्री में लॉग इन कर सकते हैं। टेम्पररी ईमेल एड्रेस बनाने के लिए आज गूगल पर कई वेबसाइटें और एक्सटेंशन्स मौजूद हैं, हर किसी में आपको अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं, लेकिन हम आपको जिस एक्सटेंशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे यूज करना काफी आसान है और ये बिल्कुल फ्री है। इस एक्सटेंशन्स का नाम Temp Mail है। चलिए जानते हैं इसे इनस्टॉल और यूज करने का तरीका…
इस वीडियो से भी आप इस ट्रिक को सिख सकते हैं…
Temp Mail एक्सटेंशन्स कैसे इनस्टॉल करें?
- Temp Mail एक्सटेंशन्स इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल सर्च बार में जाएं।
- सर्च बार में Temp Mail एक्सटेंशन्स सर्च करें।
- इसके बाद दिखाई दे रहे सबसे पहले रिजल्ट पर क्लिक करें।
- एक्सटेंशन्स को यूज करने के लिए Add Chrome पर टैप करें।
- इतना करते ही आपका Temp Mail एक्सटेंशन्स इनस्टॉल हो जाएगा।
Temp Mail एक्सटेंशन्स का यूज कैसे करें?
- Temp Mail एक्सटेंशन्स को यूज करने के लिए क्रोम के टॉप राइट एक्सटेंशन्स आइकॉन पर क्लिक करें।
- यहां से आप इस एक्सटेंशन्स को पिन भी कर सकते हैं।
- एक बार पिन करने के बाद जिस भी साइट पर आप लॉग इन करना चाहते हैं उस पेज पर जाएं।
- लॉग इन पेज पर आपको एक मेल का आइकॉन दिखाई देगा बस आपको इस पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही आपका टेम्पररी ईमेल एड्रेस तैयार हो जाएगा।
इस वीडियो से भी आप इस ट्रिक को सिख सकते हैं
https://daveseminara.com/) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>