Google Storage Space Tips: अगर आपके फोन में Google storage full का नोटिफिकेशन बार-बार आ रहा है, तो परेशान न हों. अक्सर ऐसा हमारे मोबाइल की कुछ आदतों के कारण होता है, जैसे बड़े साइज की फाइल्स, फोटो बैकअप या पुराने मेल. अच्छी बात यह है कि थोड़ी सी समझदारी और कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप बिना कोई पैसा खर्च किए काफी जगह खाली कर सकते हैं.
1. गूगल ड्राइव से बड़ी फाइलें खोजें और हटाएं
सबसे पहले अपने Google Drive को चेक करें. यहां अक्सर बड़ी फाइलें, डुप्लीकेट आइटम्स, पुराने बैकअप्स या जिप फोल्डर पड़े रहते हैं जो जीबी में जगह घेर लेते हैं. Google One स्टोरेज पेज पर जाकर “Large files” सेक्शन खोलें और देखें कौन सी फाइल की अब जरूरत नहीं है. जिनकी जरूरत नहीं, उन्हें तुरंत डिलीट करें- इससे काफी स्पेस खाली हो जाएगा.
2. Google Photos में ‘Storage Saver’ मोड अपनाएं
अगर आप अपनी फोटोज को “Original Quality” में सेव करते हैं, तो यह जल्दी ही गूगल स्टोरेज भर देती हैं. बेहतर होगा कि आप उन्हें “Storage Saver” मोड में अपलोड करें. यह मोड पहले “High Quality” के नाम से जाना जाता था और यह आपकी फोटो की क्वालिटी को बहुत कम किए बिना साइज घटा देता है. इसे चालू करने के लिए Google Photos सेटिंग्स में जाएं → “Backup Quality” पर टैप करें → “Storage Saver” चुनें.
3. Gmail से बड़े अटैचमेंट्स हटाएं
आपका Gmail अकाउंट भी गूगल स्टोरेज का बड़ा हिस्सा घेरता है, खासकर अगर आपके मेल में बड़े अटैचमेंट्स हैं. सर्च बार में “has:attachment larger:10M” टाइप करें- इससे आपको वे सारे मेल दिख जाएंगे जिनके अटैचमेंट्स 10MB से बड़े हैं. इन पुराने या बेकार मेल्स को डिलीट कर दें, इससे भी काफी स्पेस बचाया जा सकता है.
4. गूगल ऐप्स के ट्रैश को साफ करना न भूलें
कई बार हम फाइलें या फोटो डिलीट तो कर देते हैं, लेकिन वे ‘Trash’ या ‘Bin’ में पड़ी रहती हैं. हालांकि ये 30 दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाती हैं, लेकिन तब तक यह आपकी स्टोरेज को भरती रहती हैं. Google Drive, Photos और Gmail- तीनों में जाकर ट्रैश को मैन्युअली खाली कर दें.
5. जरूरत पड़ने पर Google One से स्पेस ट्रैक करें
अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन सा ऐप या सर्विस सबसे ज्यादा जगह ले रहा है, तो Google One वेबसाइट या ऐप खोलें. यहां आपको साफ-साफ दिखाई देगा कि Drive, Gmail या Photos में कितना डेटा है. इससे आप यह तय कर पाएंगे कि कौन-सी जगह सबसे पहले खाली करनी चाहिए.
स्टोरेज भी खाली, फोन भी फास्ट
इन कुछ आसान स्टेप्स को अपनाने से आप बिना कोई क्लाउड प्लान खरीदे ही गूगल अकाउंट में ढेर सारा स्पेस खाली कर सकते हैं. साथ ही, फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाएगी. थोड़ी सी डिजिटल सफाई, और आपका Google Storage फिर से हल्का और व्यवस्थित हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- इन Jio प्रीपेड प्लान्स के साथ फ्री में देखें JioHotstar, यहां जानें हर डिटेल










