---विज्ञापन---

गैजेट्स

घर से निकलने से पहले देखें हवा कैसी है? Google Maps बताएगा आपके इलाके का AQI, ऐसे करें चेक

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बढ़ते प्रदूषण के बीच Google Maps का AQI फीचर लोगों के लिए बड़ी राहत बन रहा है. यह ऐप रियल-टाइम एयर क्वालिटी दिखाकर बताता है कि बाहर निकलना सुरक्षित है या नहीं, जिससे रोज सफर करने वाले लोग सही समय और रास्ते का चुनाव कर सकें. जानते हैं इसे कैसे चेक करें.

Author Edited By : Mikita Acharya
Updated: Dec 24, 2025 16:46
Google Maps पर ऐसे चेक करें AQI.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

How to check Aqi: उत्तर भारत, खासकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. ऐसे हालात में घर से बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए चुनौती बन जाता है. इसी समस्या को देखते हुए Google Maps ने रियल-टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) फीचर पेश किया है, जो आपको अपने इलाके की हवा की स्थिति तुरंत दिखाता है. इससे आप घर से निकलने से पहले सही फैसला ले सकते हैं और जरूरी सावधानियां अपना सकते हैं.

रोजाना सफर करने वालों के लिए AQI क्यों जरूरी है

---विज्ञापन---

अगर आप रोज ऑफिस, स्कूल या किसी काम से बाहर जाते हैं तो AQI जानना बेहद जरूरी है. Google Maps प्रदूषण वाले इलाकों की पहचान करता है और दिखाता है कि हवा कितनी खराब है. इससे आप मास्क पहनने, रास्ता बदलने या बाहर निकलने का समय तय करने जैसे कदम उठा सकते हैं.

Google Maps से AQI कैसे देखें

---विज्ञापन---
  • सीधे AQI लेयर से: अपने Android या iPhone में Google Maps खोलें. स्क्रीन के ऊपर प्रोफाइल फोटो के नीचे Layers विकल्प पर टैप करें. यहां से Air Quality चुनें और मैप पर आपके इलाके का AQI रंगों के साथ दिखाई देगा.
  • मौसम और AQI दोनों देखें: Google Maps के होमपेज पर Explore सेक्शन खोलें. मौसम और AQI आइकन पर क्लिक करें. ऊपर तापमान और नीचे Air Quality का विकल्प दिखाई देगा. इसे टैप करते ही आसपास की हवा की स्थिति सामने आ जाएगी.

Google Maps में रंगों का मतलब

Google Maps AQI को 0–500 के पैमाने पर दिखाता है और अलग-अलग रंगों के जरिए समझाता है.

  • हरा (0–100): हवा साफ और सुरक्षित है.
  • पीला/नारंगी: हवा मध्यम स्तर तक खराब है; संवेदनशील लोगों को सावधानी रखनी चाहिए.
  • लाल (300 से ऊपर): हवा बेहद खराब है; बाहर निकलने से पहले खास सावधानी जरूरी है.

जरूरी बातें ध्यान में रखें

Google Maps पर AQI हर कुछ मिनट में अपडेट होता है, ताकि आपको ताजा जानकारी मिल सके. हालांकि, हवा की गुणवत्ता जगह-जगह बदलती रहती है और नजदीकी मॉनिटरिंग स्टेशन हर लोकेशन की पूरी सही तस्वीर नहीं दिखा पाता. फिर भी, मैप-बेस्ड व्यू से आपको अपने इलाके की हवा की स्थिति का एक स्पष्ट अंदाजा मिलता है.

ये भी पढ़ें- UP से शुरू हुआ Google का जान बचाने वाला फीचर, ऐसे होगा एक्टिव

First published on: Dec 24, 2025 04:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.