---विज्ञापन---

गैजेट्स

JioFiber और JioAirFiber यूजर्स के लिए जरूरी खबर, मिनटों में ऐसे बदलें Wi-Fi पासवर्ड

इंटरनेट सेफ्टी के लिए Wi-Fi पासवर्ड बदलना बेहद जरूरी है. अगर आप JioFiber या JioAirFiber यूजर हैं, तो MyJio और JioHome ऐप की मदद से कुछ ही मिनटों में अपना Wi-Fi पासवर्ड अपडेट कर सकते हैं. यहां जानते हैं कैसे.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 16, 2025 12:13
jio Fiber
Wi-Fi सेफ्टी अलर्ट!. (Photo-Jio)

How To Change Password: आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट सेफ्टी सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है. घर या ऑफिस का Wi-Fi अगर सेफ नहीं है, तो आपकी प्राइवेसी भी खतरे में पड़ सकती है. ऐसे में Wi-Fi का पासवर्ड समय-समय पर बदलना न सिर्फ सही आदत है, बल्कि अनचाहे लोगों को नेटवर्क से दूर रखने का आसान तरीका भी है. अगर आप JioFiber या JioAirFiber का इस्तेमाल करते हैं, तो राहत की बात यह है कि इसका पासवर्ड बदलना बेहद आसान है. नीचे हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका समझा रहे हैं.

क्यों जरूरी है Wi-Fi पासवर्ड बदलना

---विज्ञापन---

Wi-Fi का एक ही पासवर्ड लंबे समय तक रखने से नेटवर्क स्लो हो सकता है और डेटा चोरी का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार पड़ोसी या अनजान लोग भी आपके नेटवर्क से जुड़ जाते हैं. पासवर्ड बदलने से आपका इंटरनेट ज्यादा सुरक्षित रहता है और स्पीड भी बेहतर मिलती है.

JioFiber का Wi-Fi पासवर्ड कैसे बदलें

---विज्ञापन---
  • MyJio ऐप खोलें-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप ओपन करें और अपने Jio अकाउंट से लॉग इन करें.
  • JioFiber सेक्शन चुनें- होम स्क्रीन पर आपको JioFiber का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें.
  • डिवाइस सेटिंग्स में जाएं- अब Settings या Device Settings / Advanced Settings के विकल्प पर जाएं.
  • Wi-Fi Settings खोलें- यहां आपको Wi-Fi Settings का ऑप्शन मिलेगा. इसमें 2.4GHz और 5GHz दोनों नेटवर्क के लिए SSID और पासवर्ड बदलने का विकल्प होता है.
  • नया पासवर्ड सेट करें- अब नया Wi-Fi पासवर्ड डालें. बेहतर होगा कि पासवर्ड में अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें, ताकि वह मजबूत रहे.
  • Save या Apply पर क्लिक करें- आखिर में Save या Apply पर टैप करें. कुछ ही सेकंड में आपका नया पासवर्ड अपडेट हो जाएगा.

JioAirFiber का Wi-Fi पासवर्ड कैसे बदलें

  • JioHome ऐप डाउनलोड करें- JioAirFiber की सेटिंग बदलने के लिए Jio Home ऐप की जरूरत होती है. इसे Google Play Store या App Store से डाउनलोड करें.
  • Jio नंबर से लॉग इन करें- ऐप खोलने के बाद अपने Jio मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
  • डिवाइस मैनेजमेंट में जाएं- ऐप में Device Management या Wi-Fi Settings का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें.
  • Wi-Fi नेटवर्क चुनें- यहां आपके AirFiber राउटर के 2.4GHz और 5GHz नेटवर्क दिखाई देंगे.
  • नया पासवर्ड डालें- जिस नेटवर्क का पासवर्ड बदलना है, उसे चुनें और नया Wi-Fi पासवर्ड दर्ज करें.
  • सेटिंग सेव करें- Save या Update Password पर क्लिक करें. थोड़ी देर में नया पासवर्ड एक्टिव हो जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान

पासवर्ड बदलने के बाद आपको उन सभी मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और अन्य डिवाइसेज में दोबारा लॉग-इन करना होगा, जिनमें पहले पुराना Wi-Fi पासवर्ड इस्तेमाल हो रहा था. बेहतर सुरक्षा के लिए हर कुछ महीनों में पासवर्ड बदलते रहना एक अच्छी आदत है.

ये भी पढ़ें- नए साल के लिए Jio का यूजर्स को तोहफा, कंपनी ने लॉन्च किए ये शानदार प्लान्स

First published on: Dec 16, 2025 12:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.