How To Buy Best 5G Phone: क्या आप भी एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको नया 5G फोन खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए। 5G नेटवर्क भारत में आ चुका है और अब हर कोई 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। लेकिन, कौन सा फोन खरीदें, यह एक बड़ा सवाल है। आइए जानते हैं कि 5G स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें…
5G नेटवर्क चेक करें
सबसे पहले OpenSignal या nperf जैसी ऐप्स या वेबसाइट्स की मदद से अपने इलाके में 5G नेटवर्क की उपलब्धता की जांच करें। अगर आपके इलाके में 5G नेटवर्क नहीं है, तो 5G फोन खरीदने का कोई फायदा नहीं है। दमदार 4G फोन आपको इस वक्त आधी कीमत पर मिल सकते हैं। हालांकि हमारा सुझाव यही है कि आपको 2024 में 5G फोन के साथ ही जाना चाहिए।
5G बैंड्स को समझें
हर 5G फोन अलग-अलग 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। अपने इलाके में कौन से 5G बैंड्स उपलब्ध हैं, इसकी जानकारी प्राप्त करें और फिर ऐसा फोन खरीदें जो उन बैंड्स को सपोर्ट करता हो। साथ ही फोन कितने 5G बैंड्स ऑफर कर रहा है इसे भी चेक कर लें। इससे आपको और भी फास्ट 5G स्पीड मिलेगी।
एक अच्छा प्रोसेसर चुनें
5G नेटवर्क का फुल मजा लेने के लिए एक अच्छे प्रोसेसर वाला फोन जरूरी है। कम से कम एक मिड-रेंज या हाई-एंड प्रोसेसर वाला फोन चुनें। इससे आपको अच्छी 5G स्पीड मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें : AI के साथ आया फ्यूचर का फोन, खरीदने से पहले जानें कितना दमदार
रैम और स्टोरेज
2024 में अगर आप 4GB RAM वाला फोन खरीदने जा रहे हैं तो अभी रुक जाइए। कम से कम 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन इस वक्त एक बेस्ट ऑप्शन है। ये आपको अच्छी परफॉर्मेंस के साथ बिना किसी रुकावट के अपने फोन पर 5G का इस्तेमाल करने में काफी मदद करेगा। कम RAM फोन में आपका मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस बिगाड़ सकता है।
बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम
5G नेटवर्क ज्यादा बैटरी खपत करता है, इसलिए कम से कम 5000mAh की बैटरी वाला फोन चुनें। हमेशा ऐसा डिवाइस चुनें जिसमें लेटेस्ट Android या iOS वर्जन हो। ये दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। इन बातों का ध्यान रख कर आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं।