Honor 200 5G Series Launch Price and Features: भारत में Honor 200 5G सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही दो नए फोन पेश कर सकती है। सीईओ माधव शेठ और संयुक्त एमडी सीपी खंडेलवाल ने एक्स पर नए फोन के लॉन्च के संकेत दिए हैं। शेठ ने एक डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल को टीज किया है। कहा जा रहा है कि हैंडसेट AI फीचर्स के साथ आ सकता है।
भारत में भी करेंगे डेब्यू
ऑनर एक्जीक्यूटिव द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, डिवाइस मल्टीमॉडल टेक्स्ट और इमेज जेनरेशन जैसे AI फीचर्स पेश कर सकता है। वीडियो में कोपायलट, जीपीटी, डेल-ई, जेमिनी, इमेजेन 2 और लामा 2 को दिखाया गया है। इससे पहले कंपनी चीन में Honor 200 और Honor 200 Pro को पेश कर चुकी है। अब ये डिवाइस भारत में भी डेब्यू कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं…
The HONOR 200 5G series is coming soon to India. Stay tuned! #Honor2005G #ComingSoon pic.twitter.com/digqmEEgvF
— CP Khandelwal (@cp_khandelwal) May 27, 2024
---विज्ञापन---
Honor 200 के स्पेसिफिकेशन
हॉनर 200 में 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड OLED 120Hz स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3, Android 14 पर बेस्ड मैजिकओएस 8.0, 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी, 50MP OIS प्राइमरी + 12MP अल्ट्रावाइड + 50MP पोर्ट्रेट कैमरा मिल सकता है। सामने की तरफ फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा है दो Selfie Camera वाला स्मार्टफोन
Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशन
दूसरी तरफ हॉनर 200 प्रो में 4,000nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड OLED 120Hz स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर, Android 14 पर बेस्ड मैजिकOS 8.0, 100W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी, 50MP OIS प्राइमरी + 12MP अल्ट्रावाइड + 50MP पोर्ट्रेट कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Ready to reimagine smartphones?
Watch out the space for the announcement. #HONOR200 pic.twitter.com/UV0Sk9VrM3— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) May 27, 2024
Honor 200, Honor 200 Pro की कीमत
Honor 200 चीन में 2,699 युआन में लगभग 31,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और ऑनर 200 प्रो 3,499 युआन यानी लगभग 40,200 रुपये में आता है। इस हिसाब से कहा जा रहा है कि भारत में ये डिवाइस 40,000-50,000 रुपये से कम के प्राइस रेंज में आ सकता है। इस बीच, कंपनी ने हॉनर मैजिक 6 प्रो के भारत लॉन्च को भी टीज किया है।