---विज्ञापन---

Honor 200 5G Series: मिनटों में होंगे चार्ज, दमदार होगा कैमरा; आ रहे हैं दो सस्ते फोन

Honor 200 5G Series: Honor जल्द ही भारत में 100W चार्जिंग और दमदार कैमरा के साथ दो नए फोन लॉन्च करने जा रहा है। खास बात यह है कि इसकी कीमत भी काफी कम हो सकती है। फोन में कई AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 28, 2024 17:10
Share :
Honor 200 5G

Honor 200 5G Series Launch Price and Features: भारत में Honor 200 5G सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही दो नए फोन पेश कर सकती है। सीईओ माधव शेठ और संयुक्त एमडी सीपी खंडेलवाल ने एक्स पर नए फोन के लॉन्च के संकेत दिए हैं। शेठ ने एक डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल को टीज किया है। कहा जा रहा है कि हैंडसेट AI फीचर्स के साथ आ सकता है।

भारत में भी करेंगे डेब्यू

ऑनर एक्जीक्यूटिव द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, डिवाइस मल्टीमॉडल टेक्स्ट और इमेज जेनरेशन जैसे AI फीचर्स पेश कर सकता है। वीडियो में कोपायलट, जीपीटी, डेल-ई, जेमिनी, इमेजेन 2 और लामा 2 को दिखाया गया है। इससे पहले कंपनी चीन में Honor 200 और Honor 200 Pro को पेश कर चुकी है। अब ये डिवाइस भारत में भी डेब्यू कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

---विज्ञापन---

Honor 200 के स्पेसिफिकेशन

हॉनर 200 में 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड OLED 120Hz स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3, Android 14 पर बेस्ड मैजिकओएस 8.0, 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी, 50MP OIS प्राइमरी + 12MP अल्ट्रावाइड + 50MP पोर्ट्रेट कैमरा मिल सकता है। सामने की तरफ फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा है दो Selfie Camera वाला स्मार्टफोन

Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशन

दूसरी तरफ हॉनर 200 प्रो में 4,000nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड OLED 120Hz स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर, Android 14 पर बेस्ड मैजिकOS 8.0, 100W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी, 50MP OIS प्राइमरी + 12MP अल्ट्रावाइड + 50MP पोर्ट्रेट कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Honor 200, Honor 200 Pro की कीमत

Honor 200 चीन में 2,699 युआन में लगभग 31,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और ऑनर 200 प्रो 3,499 युआन यानी लगभग 40,200 रुपये में आता है। इस हिसाब से कहा जा रहा है कि भारत में ये डिवाइस 40,000-50,000 रुपये से कम के प्राइस रेंज में आ सकता है। इस बीच, कंपनी ने हॉनर मैजिक 6 प्रो के भारत लॉन्च को भी टीज किया है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 28, 2024 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें