---विज्ञापन---

गैजेट्स

Scam Alert! एक Happy New Year मैसेज आपके बैंक अकाउंट को कर सकता है खाली

न्यू ईयर 2026 से पहले WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट है. ‘Happy New Year’ ग्रीटिंग के नाम पर भेजी जा रही एक APK फाइल मोबाइल को हैक कर सकती है और बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकती है. एक क्लिक आपकी सारी बचत पर भारी पड़ सकता है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 31, 2025 11:45
New apk fraud
एक मैसेज खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट. (Photo-News24 GFX)

Happy New Year scam: नए साल 2026 का जश्न शुरू होने वाला है और लोग अपनों को शुभकामनाएं भेजने में जुटे हैं. लेकिन इसी मौके का फायदा उठाकर साइबर अपराधी एक खतरनाक स्कैम फैला रहे हैं. WhatsApp पर Happy New Year के नाम से भेजा जा रहा एक मैसेज और उसके साथ आई APK फाइल आपके मोबाइल को हैक कर सकती है और एक क्लिक में आपकी मेहनत की कमाई उड़ सकती है. इसलिए जश्न के साथ-साथ सतर्क रहना भी बेहद जरूरी है.

कैसे शुरू होता है यह न्यू ईयर स्कैम

---विज्ञापन---

यह ठगी आमतौर पर एक सामान्य से WhatsApp मैसेज से शुरू होती है. मैसेज में आपको नए साल की शुभकामनाएं दी जाती हैं और साथ में एक फाइल अटैच होती है. इसमें लिखा होता है कि “स्पेशल न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड” या “फोटो” देखने के लिए इस फाइल को डाउनलोड करें और दूसरों के साथ शेयर करें.

APK फाइल डाउनलोड करते ही फंस जाता है फोन

---विज्ञापन---

जैसे ही कोई यूजर उस APK फाइल को डाउनलोड कर इंस्टॉल करता है, असल खेल शुरू हो जाता है. यह फाइल कोई ग्रीटिंग कार्ड नहीं, बल्कि एक खतरनाक मैलवेयर होती है. इसे इंस्टॉल करते ही हैकर्स को आपके मोबाइल का कंट्रोल मिल सकता है.

इंस्टॉल के बाद फोन में दिखने लगते हैं अजीब संकेत

पीड़ितों के मुताबिक, फाइल इंस्टॉल होने के कुछ घंटों के अंदर मोबाइल में अजीब हरकतें शुरू हो जाती हैं. ऐप्स अपने आप खुलने लगते हैं, फोन स्लो हो जाता है और बिना अनुमति के कॉन्टैक्ट्स व गैलरी का एक्सेस मिल जाता है. सबसे बड़ा खतरा यह है कि बैंक ऐप्स और UPI के जरिए अनधिकृत ट्रांजेक्शन भी हो सकते हैं.

साइबर एक्सपर्ट्स क्यों बता रहे हैं इसे बेहद खतरनाक

साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की APK फाइलें बैकग्राउंड में चुपचाप काम करती हैं. यूजर को भनक तक नहीं लगती और स्कैमर्स को डिवाइस का रिमोट एक्सेस मिल जाता है. त्योहारों के दौरान लोग भावनाओं में बहकर जल्दी क्लिक कर देते हैं, जिसका फायदा ठग उठाते हैं.

पुलिस और साइबर विंग की सख्त चेतावनी

देशभर में पुलिस ने इस स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की है. पुलिस के मुताबिक, जालसाज WhatsApp, SMS और ईमेल के जरिए ऐसे खतरनाक लिंक और APK फाइलें भेज रहे हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज, लिंक या फाइल पर क्लिक न करें.

आखिर APK फाइल होती क्या है

जैसे कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए .exe फाइल होती है, वैसे ही एंड्रॉयड फोन में ऐप्स के लिए APK फाइल का इस्तेमाल होता है. सुरक्षित तरीका यही है कि ऐप्स केवल Google Play Store से ही डाउनलोड किए जाएं. मैसेज या वेबसाइट से सीधे APK डाउनलोड करना ‘साइडलोडिंग’ कहलाता है, जो बेहद जोखिम भरा होता है.

स्कैम मैसेज को कैसे पहचानें

ऐसे मैसेज अक्सर जल्दीबाजी पैदा करते हैं, जैसे “अभी डाउनलोड करें”, “अभी देखें”, “ऑफर खत्म होने वाला है”. अनजान नंबर से आए ग्रीटिंग मैसेज के साथ अगर कोई फाइल जुड़ी हो, तो तुरंत सतर्क हो जाएं. कई बार ऐसे मैसेज में स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां भी होती हैं.

याद रखें, आपकी सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा

कोई भी बैंक या भरोसेमंद कंपनी कभी भी मैसेज पर OTP, पिन या बैंक डिटेल्स नहीं मांगती. नए साल की शुभकामनाएं जरूर भेजें, लेकिन किसी भी अनजान लिंक या फाइल से दूरी बनाए रखें.

ये भी पढ़ें- New Year 2026: जरा सी लापरवाही और बिगड़ जाएगा नया साल, न्यू ईयर पार्टी में की ये गलती पड़ेगी भारी

First published on: Dec 31, 2025 11:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.