---विज्ञापन---

Gamers के लिए खुशखबरी! GTA 6 की रिलीज डेट से लेकर Price तक; यहां देखें सबकुछ    

GTA 6 Release Date: GTA 6 का पहला ट्रेलर 26 अक्टूबर को रिलीज हो सकता है। इसके बाद कंपनी जल्द ही गेम के रिलीज डेट से भी पर्दा उठा सकती है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 21, 2023 15:58
Share :
GTA 6 Release Date

GTA 6 Release Date: रॉकस्टार गेम्स एक बार फिर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जी हां, कंपनी जल्द ही सबसे पॉपुलर गेम का नया वर्जन GTA 6 रिलीज करने जा रही है। इस खबर ने पहले ही गेमिंग कम्युनिटी में हलचल पैदा कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस ओपन-वर्ल्ड गेम का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज कर सकती है और यह गेम जल्द ही लॉन्च भी हो सकता है। हालांकि इस वक्त GTA 5 भी कुछ कम नहीं है। इस गेम ने कंपनी के पब्लिशर और डेवेलपर्स को मोटा पैसा कमा कर दिया है।

GTA 6 Leaks

ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 6 पिछले साल से ही काफी चर्चा में बना हुआ है इस दौरान गेम के कुछ वीडियो भी सामने आये थे जिसके बाद कंपनी ने भी लीक्स को स्वीकार किया और कहा था कि गेम अभी डेवलप मोड में है। हालांकि अभी तक कंपनी ने कोई भी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Iphone 15 की तरह Apple का आगामी iPad भी मचाएगा धूम! 12.9 inch डिस्प्ले से होगा लैस

GTA 6 में मिलेंगे नए कैरेक्टर     

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि GTA 6, GTA 5 का ही अपग्रेड होगा। जो मेल और फीमेल करैक्टर के बीच चयन सहित कई नए फीचर्स के साथ आएगा। रॉकस्टार गेम्स ने यह खुलासा नहीं किया है कि लॉन्च कब और कहां होगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गेमिंग कम्युनिटी को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला कैरेक्टर का नाम लूसिया होगा। हालांकि मेल कैरेक्टर का नाम अभी सामने नहीं आया है।

---विज्ञापन---

ग्रैंड थेफ्ट ऑटो VI (GTA 6) ट्रेलर

लीक हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग और रिपोर्ट्स के मुताबिक, GTA 6 का ट्रेलर 26 अक्टूबर को रिलीज होने की बात कही जा रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि गेमर्स अगले साल की शुरुआत में गेम रिलीज होने की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन इसमें 2025 तक भी देरी हो सकती है। लॉन्च की तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है।

GTA 6 की कितनी होगी कीमत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, GTA 6 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 70 डॉलर से 90 डॉलर के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 21, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें