---विज्ञापन---

Iphone 15 की तरह Apple का आगामी iPad भी मचाएगा धूम! 12.9 inch डिस्प्ले से होगा लैस

Upcoming Apple iPad Air: आईफोन की तरह ऐप्पल हर साल अपने नए आईपैड सीरीज को भी पेश करता है। रिपोर्ट के अनुसार नया आईफोन एयर 12.9 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 20, 2023 21:47
Share :
APPLE iPad Air

Upcoming Apple iPad Air: आईफोन की तरह ऐप्पल हर साल अपने नए आईपैड को भी पेश करता है। एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी साल के अंत तक नए आईपैड को लॉन्च करने की तैयारी में है। DigiTimes के अनुसार ऐप्पल अपने नए आईपैड एयर पर काम कर रहा है, जिसे बड़े स्क्रीन साइज के साथ पेश किए जाने की संभावना है। कंपनी अभी तक Apple iPad Air को केवल 10.9-इंच स्क्रीन साइज के साथ पेश करती है, लेकिन लेटेस्ट लीक में खुलासा हुआ है कि ऐप्पल का आगामी आईपैड एयर 12.9 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा।

12.9 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा Apple iPad Air

टेक दिग्गज वर्तमान में ऐप्पल iPad Air को केवल 10.9-इंच स्क्रीन साइज में पेश करता है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब 12.9 इंच डिस्प्ले वाला ऐप्पल आईपैड एयर पर काम रहा है। ऐसे में अगर यह आईपैड पेश किया जाता है तो ऐप्पल की आईपैड एयर सीरीज में सबसे बड़े स्क्रीन साइज वाला आईपैड होगा। इससे पहले ऐप्पल ने अपने iPad Pro को 12.9-इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया है।

---विज्ञापन---

इससे पहले 9to5Mac की एक रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ था कि Apple दो iPad Air (6th Gen) वर्जन पर काम कर रहा है। विकास में चार अलग-अलग मॉडल हैं, जिनमें से प्रत्येक में वाईफाई और सेल्युलर के दो-दो मॉडल शामिल हैं। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ेंः मार्केट में आते ही गदर मचाएगा धांसू फोन,16GB रैम के साथ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

---विज्ञापन---

APPLE iPad Air (5th gen)

कंपनी ने पिछले साल 5th gen वाला आईपैड एयर को पेश किया था। यह दो स्टोरेज मॉडल- 64GB/256GB के साथ आता है। इसमें 10.9 Inch का डिस्प्ले मिलता है और यह Apple M1 Chip द्वारा संचालित है। इस आईपैड एयर में कनेक्टिविटी के तौर पर वाई फाई का सपोर्ट मिलता है। Apple अगले साल की पहली तिमाही में M2 चिपसेट के साथ iPad Air 6th जनरेशन लॉन्च कर सकता है।

Apple iPhone 15

ऐप्पल ने हाल ही में आईफोन 15 सीरीज को पेश किया है। यह लॉन्च के बाद से ही ट्रेंड में है और ग्राहक इसे खरीदने के लिए टूट पड़ रहे हैं। कंपनी ने आईफोन 15 को चार मॉडल में पेश किया है जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 20, 2023 09:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें