---विज्ञापन---

गैजेट्स

Grok 4: एलन मस्क का नया AI मॉडल कितना ताकतवर? जानिए दूसरे एआई टूल्स से कैसे है अलग

Grok 4 के साथ xAI अब AI की दुनिया में एक बड़ा खिलाड़ी बनकर उभर रहा है। ग्रॉक 4 के लॉन्च से तीन महीने पहली ही एलन मस्क की कंपनी ने Grok 3 लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि जहां आज के ज्यादातर AI मॉडल टेक्स्ट इनपुट और आउटपुट तक सीमित हैं, वहीं Grok 4 को मल्टीमॉडल क्षमताओं के साथ लॉन्च किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shalini Singh Updated: Jul 11, 2025 10:47

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने अपने अब तक के सबसे एडवांस मॉडल Grok 4 को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। महज तीन महीने पहले Grok 3 लॉन्च हुआ था, जिसने पहले से ही बाजार में मौजूद OpenAI के ChatGPT, Google के Gemini और Anthropic के Claude जैसे दिग्गज मॉडलों को टक्कर देना शुरू कर दिया था। अब Grok 4 के साथ xAI और मस्क की टीम ने साफ़ संकेत दिया है कि वो AI की इस दौड़ में पीछे नहीं रहने वाले। इस नए मॉडल में कई ऐसी क्षमताएं जोड़ी गई हैं, जो इसे अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाती हैं।

क्या चीज़ Grok 4 को सबसे अलग बनाती है?

Grok 4 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह मुश्किल से मुश्किल तर्क आधारित सवालों का जवाब आसानी से दे सकता है। इसे एडवांस रीजनिंग मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है, जो MMLU जैसे बेंचमार्क पर बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है।

---विज्ञापन---

जहां आज के ज्यादातर AI मॉडल टेक्स्ट इनपुट और आउटपुट तक सीमित हैं, वहीं Grok 4 को मल्टीमॉडल क्षमताओं के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि यह न केवल टेक्स्ट बल्कि इमेज, वीडियो और ऑडियो को भी समझ और प्रोसेस कर सकता है। इससे यह शिक्षा, मीडिया, डिज़ाइन और हेल्थ जैसे क्षेत्रों में बहुत उपयोगी हो सकता है।

इसके अलावा, यह मॉडल विशेष रूप से डेवलपर्स के लिए भी फायदेमंद है। डेवलपर-केंद्रित फीचर्स के चलते Grok 4 के पास बेहतर API सपोर्ट है, जिससे इसे आसानी से ऐप्स और वेब सर्विसेज़ में एकीकृत किया जा सकता है। साथ ही इसमें लाइव डेटा के साथ काम करने की क्षमता भी है।

---विज्ञापन---

कोडिंग में करेगा कमाल

Grok 4 को कोडिंग के लिए खास माना जा रहा है। यह सिर्फ कोडिंग करने तक सीमित नहीं है, बल्कि कोड को समझने, उसमें गलतियाँ ढूंढने (debugging) और जटिल कोड स्ट्रक्चर को सरलता से समझाने में भी माहिर है। डेवलपर्स के लिए यह एक इंटेलिजेंट कोडिंग असिस्टेंट की तरह काम कर सकता है जो उनके प्रोजेक्ट्स को तेज़ी से और बेहतर तरीके से बनाने में मदद कर सकता है।

रीयल-टाइम डेटा इंटीग्रेशन की ताकत

Grok 4 की एक खासियत यह भी है कि यह रीयल-टाइम डेटा को प्रोसेस कर सकता है। इसका मतलब है कि यह किसी फिक्स्ड नॉलेज बेस तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नई घटनाओं, समाचारों और अपडेट्स को लाइव एक्सेस करके अधिक सटीक और अपडेटेड जानकारी दे सकेगा।

एक्सेस और सब्सक्रिप्शन कैसे मिलेगा?

Grok 4 को एक्सेस करने के लिए संभवतः xAI एक सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करेगा, जिसे X (पूर्व में ट्विटर) या किसी अलग प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी कीमत या एक्सेस के विभिन्न स्तरों की पूरी जानकारी साझा नहीं की गई है।

Grok 4 अपने पुराने वर्जनों से कितना अलग है?

जहां Grok 1 एक साधारण बातचीत करने वाला मॉडल था और Grok 2 ने तर्क और मल्टीमॉडल क्षमताओं में कुछ सुधार किए थे, वहीं Grok 3 में मैथ्स और लॉजिकल रीज़निंग में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन Grok 4 इन सभी को पीछे छोड़ते हुए हर क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाता है।

First published on: Jul 11, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें