---विज्ञापन---

Google का जेनेरेटिव प्लेटफॉर्म Vertex AI पब्लिक के लिए हुआ रिलीज, मिलेंगे ये फीचर्स

दिग्गज टेक कंपनी Google ने अपने Vertex AI प्लेटफॉर्म पर जनरेटिव एआई सपोर्ट आम जनता के लिए उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। गूगल ने अपने ब्लॉग पर लिखी एक पोस्ट में कहा, “इस अपडेट के साथ, डेवलपर्स PaLM 2 द्वारा संचालित हमारे टेक्स्ट मॉडल, टेक्स्ट के लिए एंबेडिंग एपीआई और मॉडल गार्डन में अन्य […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jun 11, 2023 18:10
Share :
Google, Google Vertex AI, Google Vertex, gadget news, gadget news hindi

दिग्गज टेक कंपनी Google ने अपने Vertex AI प्लेटफॉर्म पर जनरेटिव एआई सपोर्ट आम जनता के लिए उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। गूगल ने अपने ब्लॉग पर लिखी एक पोस्ट में कहा, “इस अपडेट के साथ, डेवलपर्स PaLM 2 द्वारा संचालित हमारे टेक्स्ट मॉडल, टेक्स्ट के लिए एंबेडिंग एपीआई और मॉडल गार्डन में अन्य फाउंडेशन मॉडल तक पहुंच सकते हैं, साथ ही मॉडल ट्यूनिंग और परिनियोजन के लिए जनरेटिव एआई स्टूडियो में उपयोगकर्ता के अनुकूल टूल का लाभ उठा सकते हैं।”

Vertex AI से होंगे ये लाभ

गूगल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह Google क्लाउड ग्राहकों को कस्टम जनरेटिव AI एप्लिकेशन बनाने और सशक्त बनाने के लिए कंपनी की नवीनतम प्लेटफ़ॉर्म क्षमताओं तक पहुंच को सुनिश्चित करेगा। इसका मॉडल गार्डन उपयोगकर्ताओं को Google और उसके भागीदारों से नींव मॉडल तक पहुंचने और प्रयोग करने की अनुमति देता है, जिसमें 60 से अधिक मॉडल उपलब्ध हैं और आने वाले हैं। इसके अलावा, वर्टेक्स एआई बिल्डरों को उत्पादन में मॉडल को ट्यून करने, तैनात करने और नियंत्रित करने में मदद करने के लिए उपकरणों का एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जल्द आएगा Apple TV OS 17, मिलेगा नेटिव वीपीएन सपोर्ट

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने हाल ही मार्च में Vertex AI पर जेनेरेटिव एआई सपोर्ट की घोषणा करते हुए इस पर काम स्टार्ट कर दिया था। अब इसे आम जनता के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। ब्लॉग में बताया गया है कि कंपनी हाल ही में घोषित कोडी मॉडल को कोड पूर्णता, पीढ़ी और सार्वजनिक पूर्वावलोकन के लिए उपलब्ध चैट के लिए भी बना रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jun 11, 2023 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें