---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google बना लैंग्वेज टीचर, अब मजेदार तरीके से सीखें नई भाषा, रियल टाइम में होगा ट्रांसलेशन

गूगल ने अपने Translate ऐप में नया AI-पावर्ड फीचर जोड़ा है। अब यूजर्स सिर्फ ट्रांसलेशन ही नहीं, बल्कि 40 से ज्यादा भाषाएं मजेदार तरीके से सीख भी सकेंगे।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Aug 27, 2025 17:41
Google Translater image with AI
Credit: News 24 Graphic

Google Translate new feature: अगर आप नई भाषा सीखना चाहते हैं या अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करने में दिक्कत महसूस करते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। गूगल ने अपने Translate ऐप में AI-पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है। इसकी मदद से न सिर्फ अनुवाद मिलेगा, बल्कि नई भाषा सीखने और प्रैक्टिस करने का भी मौका मिलेगा।

क्यों खास है यह फीचर?

यह नया फीचर गूगल को सीधे-सीधे Duolingo जैसी भाषा सीखने वाली ऐप्स का मुकाबला देता है। अब Google Translate सिर्फ एक ट्रांसलेशन ऐप नहीं, बल्कि एक लैंग्वेज टीचर की तरह काम करेगा। शुरुआती (Basic) से लेकर एडवांस्ड (Advanced) लेवल के यूजर्स इस फीचर से फायदा उठा सकेंगे।

---विज्ञापन---

सीखने का तरीका

यूजर अपने स्किल लेवल और सीखने का लक्ष्य सेट करेंगे। उसके बाद ऐप खुद-ब-खुद आपके लिए लिसनिंग और स्पीकिंग प्रैक्टिस सेशंस तैयार करेगा। इसमें गेमिफिकेशन का तड़का भी लगाया गया है ताकि सीखना मजेदार हो। इस फीचर से यूजर्स लगभग 40 भाषाएं सीख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- क्या आपके WhatsApp पर सेव नंबर फोन में नहीं दिख रहे? यहां जानें आसान सेटिंग!

---विज्ञापन---

कैसे करता है काम?

मान लीजिए ऐप आपको प्रॉम्प्ट देता है – Ask about meal times। आप चाहें तो इसका सही जवाब सुन सकते हैं, विकल्प चुन सकते हैं या खुद बोलकर प्रैक्टिस कर सकते हैं। ऐप आपको तुरंत हिंट्स और फीडबैक भी देगा। साथ ही, डेली प्रोग्रेस ट्रैक होगी ताकि सीखने में निरंतरता बनी रहे।

किन भाषाओं में मिलेगा फीचर

फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। शुरुआत में इंग्लिश स्पीकर्स Spanish और French सीख सकते हैं। वहीं Spanish, French और Portuguese बोलने वाले यूजर्स इंग्लिश सीख सकते हैं। यह फीचर अभी फ्री में टेस्टिंग फेज के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है।

 कैसे मिलेगा यह नया फीचर?

अपने मोबाइल में Google Translate ऐप खोलें। यहां आपको Practice का नया विकल्प मिलेगा। लेवल और गोल्स सेट करने के बाद आप तुरंत भाषा सीखना और लाइव ट्रांसलेशन फीचर इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Gmail यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! AI स्कैमर हैक कर रहे अकाउंट, कैसे बचें?

Google Gemini AI की ताकत

इस फीचर को खास बनाने के लिए गूगल ने इसमें अपना Gemini AI मॉडल जोड़ा है। इससे ट्रांसलेशन और भी ज्यादा सटीक हो गया है। यह हिंदी, तमिल, अरबी, फ्रेंच और स्पैनिश सहित कई भाषाओं को सपोर्ट करता है।

शोर में भी करेगा काम

यह फीचर भीड़-भाड़ या शोरगुल वाले माहौल में भी बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर कर देता है। बातचीत के दौरान यह आपको रियल-टाइम ऑडियो और ऑन-स्क्रीन ट्रांसलेशन दिखाएगा। यानी अब आप कहीं भी हों, भाषा सीखना और समझना और भी आसान हो जाएगा।

First published on: Aug 27, 2025 05:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.