---विज्ञापन---

Google एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाया कमाल का फीचर, फटाक से कर लें ऑन; जानें तरीका

Google New Update: गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास फीचर रोल आउट किया है, जिसे आपको अभी ऑन कर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये फीचर अनजान ब्लूटूथ ट्रैकर्स की पहचान करके उन्हें बंद कर देता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 15, 2024 12:50
Share :
Google New Feature

Google New Feature: गूगल लगातार एंड्रॉयड यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए एक के बाद एक नया फीचर पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक और नया फीचर पेश किया है जिसके जरिए यूजर्स को अनजान ब्लूटूथ ट्रैकर्स से बचाने और लोकेशन ट्रैकिंग को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। जी हां, ये नया फीचर न सिर्फ लोकेशन अपडेट्स को टेंपरेरी रोक देगा, बल्कि छिपे हुए ट्रैकर्स का पता लगाकर उन्हें बंद करने की भी सुविधा देगा। चलिए इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं…

क्या है ये नया फीचर?

दरअसल, कंपनी ने इसे “टेंपरेरी पाउज लोकेशन” नाम दिया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन की लोकेशन को 24 घंटे तक Find My Device नेटवर्क से हाईड कर सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने पर आपकी लोकेशन अपडेट नहीं होगी, जिससे चोरी-छिपे ब्लूटूथ ट्रैकर्स के जरिए ट्रैकिंग करने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी।

---विज्ञापन---

क्यों है ये फीचर इतना खास?

बता दें कि ये फीचर अनजान ब्लूटूथ ट्रैकर्स की पहचान करके उन्हें डिसेबल करने का ऑप्शन दे रहा है। यह फीचर खास तौर पर उन टैग्स को डिसेबल करने में मदद कर सकता है, जिन्हें किसी का पीछा करने या स्टॉकिंग के लिए यूज किया जा रहा है। यूजर्स Find Nearby फीचर का इस्तेमाल करके अपने आसपास मौजूद अनजान ट्रैकर्स को खोज सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  Jio-Airtel देखते रह गए…BSNL ने फिर मारी बाजी! सस्ते में 6 महीने भर-भर के डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

---विज्ञापन---

कैसे टेंपरेरी पाउज लोकेशन फीचर करें यूज?

इस फीचर का यूज करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानें…

  • इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें।
  • इसके बाद फोन की सेटिंग्स ओपन करें और Safety & Emergency ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अननोन ट्रैकर अलर्ट पर क्लिक करें।
  • बस इतना करते ही अब आपके आसपास जितने भी छिपे हुए ब्लूटूथ ट्रैकर्स की लिस्ट है वो आपको दिख जाएगी।

ये भी पढ़ें :  Jio-Airtel देखते रह गए…BSNL ने फिर मारी बाजी! सस्ते में 6 महीने भर-भर के डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 15, 2024 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें