---विज्ञापन---

Google Service Center Scam: आप ही की गलती पहुंचाती है आपको नुकसान, भूलकर भी न करें ये सर्च

Google Service Center Scam: दुनिया का रूख तेजी से ऑनलाइन की ओर बढ़ता जा रहा है, जिसका फायदा फ्रॉडस्टर्स और स्कैमर्स उठाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में खुद को स्कैमर्स से सुरक्षित रखने के लिए हमें खुद सावधान रहना होगा। आपके द्वारा ऑनलाइन तरीका अपनाना या कुछ भी सर्च करना, आपको स्कैमर्स का […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 16, 2022 16:53
Share :
Google Search, Service Center Scam

Google Service Center Scam: दुनिया का रूख तेजी से ऑनलाइन की ओर बढ़ता जा रहा है, जिसका फायदा फ्रॉडस्टर्स और स्कैमर्स उठाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में खुद को स्कैमर्स से सुरक्षित रखने के लिए हमें खुद सावधान रहना होगा। आपके द्वारा ऑनलाइन तरीका अपनाना या कुछ भी सर्च करना, आपको स्कैमर्स का शिकार बना सकती है। इसलिए गूगल सर्च के दौरान आपको सतर्क रहना चाहिए।

गूगल पर आप क्या सर्च कर रहे हैं? किस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं आदि चीजों का ख्याल रखना चाहिए। इसे लेकर की गई लापरवाही आपके बैंक खाते से सारे पैसे उड़ा सकती है। दरअसल, एक नया सर्विस सेंटर स्कैम (Google Service Center Scam) का पता चला है जिसमें कई लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएPininfarina PF40: Mahindra की 60kg इलेक्ट्रिक बाइक, डिज़ाइन के दीवाने हुए ग्राहक, जानें कीमत और फीचर्स

What is Service Center Scam?

सर्विस सेंटर के नाम से आपको ये तो पता चल रहा होगा कि ये हैल्पलाइन या सर्विस से संबंधित है। किसी प्रोडक्ट या डिवाइस के खराब होने पर या फिर उससे संबंधित कोई जानकारी के लिए हम सभी सर्विस सेंटर का नंबर सर्च करते हैं, जिसके लिए सबसे गूगल सर्च का यूज होता है। हालांकि, गूगल पर सर्विस सेंटर का नंबर तलाश करने का फायदा स्कैमर्स उठा लेते हैं और अपने जाल में फंसा लेते हैं।

---विज्ञापन---

कैसे सर्विस सेंटर स्कैम में फंसाते हैं स्कैमर्स?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्कैमर्स की इसमें अच्छी खासी प्लानिंग होती है। वो फेक सर्विस सेंटर वेबसाइट क्रिएट कर लेते हैं जो ऑर्जिनल वेबसाइट से काफी हद तक मिलती हुई होती है। स्कैमर्स अपनी फेक साइट को सीईओ के सहारे गूगल के टॉप पर रैंक कर लेते हैं, जिससे सर्च करने वाला यूजर इस तरह की साइट पर क्लिक कर देते हैं। इसके बाद कॉल करने पर स्कैमर्स ओटीपी या फिर कोई एप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं, जिसे करने के बाद यूजर की डिटेल्स हैकर्स तक पहुंच जाती है और फिर बैंक खाता खाली हो सकता है।

और पढ़िएHonda SP 125 : 30 हजार में खरीदें Honda की दमदार माइलेज वाली बाइक, जानें पूरा ऑफर

कैसे होगा बचाव?

शायद अब आपके मन में ये सवाल तो आ ही रहा होगा कि ऐसी स्थिति में फेक साइट का कैसे पता लगाएं? तो इसका जवाब आपके आंखों के सामने ही होता है बस कभी ध्यान नहीं देते हैं। दरअसल, जब भी आप गूगल सर्च कर किसी साइट पर जाएं तो ऑथेंटिसिटी चेक जरूर करें। इसे जांचे बिना नंबर पर कॉल ना करें। हमेशा https:// से शुरू हो रहे लिंक पर ही क्लिक करें। हालांकि, इस पर भी पूरा विश्वास ना करें, अच्छे से देखने के बाद ही दी गए नंबर पर संपर्क करें।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 16, 2022 12:30 PM
संबंधित खबरें