---विज्ञापन---

गैजेट्स

3 कंपनियों के मोबाइल में मिलेंगे नए AI फीचर्स, जानें क्या और कैसे करेंगे काम?

स्मार्टफोन्स में AI फीचर्स का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। एआई गेम-चेंजर की तरह दुनियाभर में उभर रहा है। गूगल पिक्सल, नथिंग फोन और रियलमी जैसे स्मार्टफोन अपने गैजेट्स में एडवांस लेवल पर एआई फीचर्स को इंटीग्रेट कर रहे हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 8, 2025 13:49
Smartphones AI Features

मोबाइल फोन इंडस्ट्री में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) गेम-चेंजर बनकर उभरा है। गूगल पिक्सल, नथिंग फोन और रियलमी जैसे स्मार्टफोन प्रोड्यूसर्स अपने गैजेट्स में एडवांस AI फीचर्स को इंटीग्रेट कर रहे हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाएंगे और मोबाइल को पॉवरफुल गैजेट बनाएंगे

1. गूगल पिक्सल

मैजिक एडिटरः इस फीचर से किसी फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटा या जोड़ सकते है। ग्रुप फोटो में कोई व्यक्ति थोड़ा ऑफ-सेंटर है तो मैजिक एडिटर उसे ठीक पोजिशन में ले जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

सर्कल टू सर्चः कई बार हम सोशल मीडिया पर सर्फिंग करने में अपने आस-पास कुछ ऐसा देखते हैं, जिसके बारे में कुछ पता नहीं होता है। उस समय हम फोटो लेकर सर्कल डू सर्च करेंगे तो उसके बारे में पूरा जानकारी मिल जाएगी।

ऑडियो मैजिक एरेजरः यह फीचर हवा, ट्रैफिक या बातचीत जैसे बैकग्राउंड नॉइज को अलग कर सकता है, जिससे मेन ऑडियो ट्रैक स्पष्ट और सुनने योग्य हो जाता है।

---विज्ञापन---

कॉल नोट्सः कॉल्स को ट्रांसक्राइब और समराइज करके नाम, तारीख जैसे मेन पॉइंट को हाइलाइट कर सकते हैं।

एड मीः ग्रुप फोटो में किसी की एक आंख बंद है, लेकिन दूसरी में मुस्कुरा रहा है तो एड मी उसे जोड़कर परफेक्ट बना देगा।

2. नथिंग फोन

ChatGPT इंटीग्रेशनः यूजर्स अपने ईयरबड्स से वॉइस कमांड्स के साथ चैटजीपीटी के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं।

सर्च फ्रॉम होम स्क्रीनः यूजर्स को टैक्स वॉइस या इमेज के जरिए होम स्क्रीन से सीधे सर्च करने की अनुमति मिलेगी।

एआई इन कैमरा प्रोसेसिंगः कैमरा फंक्शन जैसे सीन रिकॉग्निशन या फोटो एन्हांसमेंट के लिए कुछ AI फीचर्स का नथिंग फोन में भी इस्तेमाल होता है।

3. रियलमी

मैजिक कंपोजः यह फीचर मेैसेज कंपोज करने में मदद करता है। रिस्पॉन्स सजेस्ट करके या विभिन्न स्टाइल में मैसेज री-राइट करके मैसेज डिस्पले को दिलचस्प बनाता है।

अल्ट्रा क्लैरिटीः यह टूल धुंधली इमेज को एडवांस एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत के बिना बेस्ट क्वॉलिटी का बना देगा।

एरेजर 2.0: अन्य ब्रांड्स के ऑब्जेक्ट रिमूवल डूल्स की तरह यह फीचर फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट को आसानी से हटाने की अनुमति देता है।

AI नाइट विजन मोड: लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो कैप्चर को AI के जरिए बेस्ट क्वॉलिटी में बदल देगा।

First published on: Apr 08, 2025 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें