Google Pixel 9a Vs Apple iPhone 16e: गूगल ने आखिरकार अपनी Pixel 9 सीरीज में अपना सबसे सस्ता Google Pixel 9a लॉन्च कर दिया है। सीरीज के बाकी मॉडल से अलग इस खास वेरिएंट को ज्यादा किफायती पैकेज में हाई-एंड फीचर्स देने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इस फोन को 49,999 रुपये में पेश किया है और यह Google के कस्टम-बिल्ट Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है।
हालांकि 28 फरवरी, 2025 को लॉन्च किया गया एप्पल iPhone 16e नए लॉन्च किए गए Google Pixel 9a को सीधे टक्कर देता दिख रहा है। iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। हालांकि iPhone 16e की कीमत Pixel 9a से 10,000 रुपये ज्यादा है, लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि बाद वाला एक बेहतर डील है? आइए फीचर्स की तुलना करके इसके बारे में जानते हैं।
Google Pixel 9a Vs Apple iPhone 16e की भारत में कीमत
Google Pixel 9a एक वैरिएंट 256GB में आता है और इसकी कीमत 49,999 रुपये है। जबकि iPhone 16e तीन वेरिएंट में आता है। 128GB की कीमत 59,900 रुपये है, 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत आपको 69,900 रुपये होगी, जबकि 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है। Apple के बजट iPhone की कीमत Google के Pixel 9a से ज्यादा है।
Google Pixel 9a Vs Apple iPhone 16e का डिस्प्ले और डिजाइन
iPhone 16e में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट है, जो हाई रिफ्रेश नहीं है। जबकि Google Pixel 9a को बड़े 6.3-इंच Actua pOLED डिस्प्ले के साथ बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी के लिए एक स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
Google Pixel 9a Vs Apple iPhone 16e का प्रोसेसर
Pixel 9a गूगल के लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट से लैस है। यह वही प्रोसेसर है जिसका इस्तेमाल Pixel 9 सीरीज के फ्लैगशिप वेरिएंट में किया जाता है। सॉफ्टवेयर के मामले में Pixel 9a लेटेस्ट Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाता है और गूगल के AI फीचर्स से भरा हुआ है।
दूसरी ओर, iPhone 16e में 6-कोर CPU और 4-कोर GPU के साथ A18 चिप है। डिवाइस में 16-कोर न्यूरल इंजन भी है जिसे मशीन लर्निंग कार्यों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। एप्पल के अनुसार न्यूरल इंजन A13 की तुलना में AI मॉडल को छह गुना तेजी से प्रोसेस कर सकता है। iPhone 16e, Apple इंटेलिजेंस को भी सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें: Poco C75 5G Review: सिर्फ 7,999 रुपये में आने वाला ये 5G फोन खरीदने लायक? खूबियां और कमियां पहले जान लें
Google Pixel 9a Vs Apple iPhone 16e की बैटरी और चार्जिंग
Apple का दावा है कि iPhone 16e में सभी 6.1-इंच iPhones की तुलना में बड़ी बैटरी है। इसका मतलब है कि iPhone 16e में iPhone 16 की तुलना में बड़ी बैटरी है। Ookla द्वारा रिपोर्ट किए गए लेटेस्ट बेंचमार्क टेस्टिंग के अनुसार Apple का C1 मॉडेम सबसे खास है। C1 मॉडेम की बदौलत एप्पल का दावा है कि C1 iPhone में अब तक इस्तेमाल किया गया सबसे ज्यादा पावर-एफ्फिसिएंट मॉडेम है और iPhone 16e सच में iPhone 16 की तुलना में लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
iPhone 16e 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जिसके लिए आपको अलग से एडाप्टर खरीदना होगा। गूगल भी बॉक्स में चार्जर नहीं देता लेकिन 5,100mAh की बैटरी 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है।
Google Pixel 9a Vs Apple iPhone 16e का कैमरा
कैमरा की बात करें तो गूगल Pixel 9a और iPhone 16e दोनों ही एडवांस कैमरा सिस्टम ऑफर करते हैं, जिनमें अलग-अलग फोटोग्राफी मोड्स हैं। जहां Pixel 9a में AI कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी है, तो वहीं iPhone 16e ऑप्टिकल जूम और वीडियो रिकॉर्डिंग में ज्यादा बेहतर है। Pixel 9a में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो डिटेल्ड और क्लियर फोटो लेता है।
इसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। इसके अलावा, Pixel 9a मैक्रो फोकस को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स छोटे क्लोज-अप शॉट ले सकते हैं। Google ने ऐड मी, बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर और मैजिक इरेजर जैसे कई AI-टूल्स भी कैमरा में ऐड किए हैं, जिससे यूजर्स आसानी से अपनी फोटो को बेहतर बना सकते हैं।
iPhone 16e Vs Google Pixel 9a pic.twitter.com/gWDucZuQv3
— I Hate Apple (@iHateApplee) March 19, 2025
दूसरी तरफ iPhone 16e में 48-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो वाइड-एंगल और टेलीफोटो सेंसर दोनों के रूप में काम करता है। इसमें अल्ट्रावाइड लेंस की कमी है, लेकिन 12-मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो जूम के साथ इसकी भरपाई करता है, जिससे डिजिटल जूम पर डिपेंड हुए बिना हाई क्वालिटी वाले क्लोज-अप की सुविधा मिलती है।
फोटोनिक इंजन इमेज प्रोसेसिंग को और बेहतर बनाता है। Apple का कैमरा सिस्टम वीडियो रिकॉर्डिंग में बेहतर है, जो 4K डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है, जो बेहतरीन डायनेमिक रेंज और प्रोफेशनल-ग्रेड वीडियो क्वालिटी ऑफर करता है। ओवरऑल देखें तो प्रोसेसर और फोटोग्राफी के मामले में आईफोन ज्यादा बेहतर ऑप्शन लग रहा है।