---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google के सबसे सस्ते फोन की लॉन्च से पहले अनबॉक्सिंग वीडियो लीक, देखें डिजाइन से लेकर सभी फीचर्स

गूगल जल्द ही Pixel 9 सीरीज का अपना सबसे सस्ता फोन पेश करने जा रहा है, जिसका लॉन्च से पहले ही अनबॉक्सिंग वीडियो सामने आ गया है। जिससे आप डिवाइस के फीचर्स और डिजाइन का अंदाजा लगा सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 18, 2025 08:08
Pixel 9a unboxing video

Pixel 9a को 19 मार्च को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इवेंट से पहले ही Google के इस मिड-रेंज डिवाइस का अनबॉक्सिंग वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। लेटेस्ट लीक में आगामी Pixel 9a डिवाइस के डिजाइन एलिमेंट और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। फेमस YouTuber Sahil Karoul ने डिवाइस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अगले Pixel A सीरीज फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है, इसका एक अच्छा आइडिया मिल गया है। चलिए इस गूगल के नए डिवाइस के बारे में जानें…

Apple को फॉलो कर रहा गूगल?

वीडियो में हाइलाइट किए गए सबसे बड़े बदलावों में से एक Pixel 9a फोन का फ्लैट रियर पैनल है, जिसमें पिछले Pixel मॉडल की खासियत रही कैमरा बम्प की कमी है। यह नया डिजाइन Google की खास डिजाइन लैंग्वेज से अलग है, जो Pixel 9a को ज्यादा बेहतर और मिनिमलिस्टिक लुक देता है। डिवाइस में एक फ्लैट फ्रेम भी है, जो एप्पल के iPhone की याद दिलाता है। हालांकि, 6.3 इंच के डिस्प्ले के चारों ओर बड़े बेजेल कुछ लोगों को निराश कर सकते हैं, जिससे 2025 में अन्य मिड-रेंज डिवाइस की तुलना में डिवाइस पुराना लग सकता है।

---विज्ञापन---

मिलेगा दमदार चिपसेट

वीडियो में Pixel 9a के परफॉर्मेंस के बारे में भी बताया गया है जिसमें कहा गया है कि फोन Google के Tensor G4 चिपसेट से लैस होगा। फोन की टेस्टिंग में YouTuber ने कई बेंचमार्क और गेम भी चलाए, जिसमें डिवाइस बिना किसी ओवरहीटिंग के अच्छा परफॉर्म करता दिखा। वीडियो में कैमरे के ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के बारे में भी बताया गया है, जिसने फोटो और वीडियो दोनों टेस्टिंग में शानदार परफॉर्म किया। डिवाइस में बड़ी बैटरी दी जाएगी। Pixel 8a में 4500mAh की बैटरी है, जिसके अगले वर्जन में 5,100mAh की बैटरी दी जाने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें : करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए Jio लाया खास ऑफर! मुफ्त मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा!

---विज्ञापन---

Pixel 9a की कीमत

हालांकि वीडियो में कीमत की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पिछले लीक से पता चलता है कि Google अमेरिका में बेस 128GB मॉडल के लिए समान कीमत बनाए रख सकता है, जो $499 लगभग 43,100 रुपये है, जबकि 256GB वैरिएंट में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, जिसकी कीमत $599 यानी लगभग 51,800 रुपये हो सकती है। भारत में Pixel 8a को 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और Pixel 9a की कीमत भी इसी रेंज में होने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 18, 2025 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें