---विज्ञापन---

Google Pixel 9 Series, Pixel 9a और Pixel Fold में होगा बड़ा बदलाव, A सीरीज का THE END?

Google Pixel 9 Series: गूगल ने हाल ही में Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro को मार्केट में उतारा है। फ्लैगशिप पिक्सल फोन्स के लॉन्च होते ही अब Pixel 9 Series के लीक्स भी सामने आने लगे हैं। हाल ही […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 7, 2024 19:23
Share :
Google Pixel 9 Series

Google Pixel 9 Series: गूगल ने हाल ही में Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro को मार्केट में उतारा है। फ्लैगशिप पिक्सल फोन्स के लॉन्च होते ही अब Pixel 9 Series के लीक्स भी सामने आने लगे हैं। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Pixel 9 सीरीज मौजूदा लाइनअप से बड़े स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगी। यहां तक की Pixel 9a और नेक्स्ट जेन Pixel फोल्ड में भी एक बड़ा स्क्रीन देखने को मिलने वाला है।

Pixel 9 सीरीज में मिलेगी बड़ा स्क्रीन

डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स के सीईओ रॉस यंग ने हाल ही में X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, आने वाले पिक्सेल मौजूदा मॉडलों से बड़े होंगे। Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9a और नेक्स्ट जेन Pixel फोल्ड के डिस्प्ले साइज को कंपनी की लेटेस्ट एडवांस्ड स्मार्टफोन रिपोर्ट में भी पब्लिश किया गया है। हालांकि अभी तक फोन से जुडी अन्य कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: WhatsApp Pay से पैसे भेजना मैसेज भेजने जितना आसान, Paytm से कितना बेहतर?

Pixel A सीरीज का एंड?

बात करें Pixel 8 और Pixel 8 Pro की तो इस समय इन दोनों फोन्स में 6.2-इंच और 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है। हालांकि Pixel 8a अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है और ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बार ये मॉडल भारत में नहीं आएगा। Google कथित तौर पर Pixel A सीरीज के लिए दो साल में एक लॉन्च करता है। वहीं कंपनी भी अब इस लाइनअप को पूरी तरह से बंद करने का प्लान बना रही है।

---विज्ञापन---

Pixel Fold or Flip

जहां तक पिक्सल फोल्ड की बात है तो इसमें 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले और अंदर 7.6 इंच का डिस्प्ले है। पिक्सेल फोल्ड को कॉम्पैक्ट फोल्डेबल के रूप में डिजाइन किया गया है, इसलिए नेक्स्ट जेन मॉडल बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है। लीक्स का कहना है कि Google अपने अगले फोल्डेबल पर काम कर रहा है, जो या तो Pixel Fold 2 या Pixel Flip के नाम से मार्केट में दस्तक दे सकता है।

(freebasstranscriptions.com)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 06, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें