---विज्ञापन---

Google के लेटेस्ट Pixel 9 Pro पर 10 हजार की छूट, कीमत हुई iPhone 16 Pro से भी कम

Google Pixel 9 Pro Price and Features: आज से आप गूगल का दमदार फोन खरीद सकते हैं। जो एप्पल के आईफोन को कड़ी टक्कर देता दिखाई दे रहा है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 18, 2024 14:03
Share :
Google Pixel 9 Pro

Google Pixel 9 Pro Price and Features: अगर आप भी आईफोन 16 प्रो खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए गूगल Pixel 9 Pro भारत में Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। 16GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है, यह फ्लैगशिप डिवाइस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के दीवानों के बीच धूम मचाने के लिए तैयार है। Google Pixel 9 Pro को आप चार कलर ऑप्शन हेजल, पोर्सिलेन, रोज क्वार्ट्ज और ओब्सीडियन में खरीद सकते हैं। इसी के साथ कंपनी ने फोन पर बैंक कार्ड ऑफर के जरिए 10 हजार का डिस्काउंट भी दिया है।

जी हां, आप ICICI Bank Credit Card के जरिए फोन पर सीधे 10 हजार बचा सकते हैं जिससे इस फोन की कीमत एक लाख से भी कम हो जाती है और iPhone 16 Pro के मुकाबले आप इस डिवाइस पर 20 हजार रुपये तक बचा सकते हैं क्योंकि iPhone 16 Pro की कीमत इस वक्त 1,19,900 रुपये है।

---विज्ञापन---

Google Pixel 9 Pro Price and Features

धूप में भी चमकेगी डिस्प्ले

Pixel 9 Pro में शानदार 6.3-इंच सुपर एक्टुआ डिस्प्ले है जो अपनी LTPO OLED तकनीक की बदौलत शानदार कलर और बेहतर स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस देता है। डिस्प्ले क्लियर और शार्प विज़ुअल देती है। स्क्रीन 1Hz और 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है, जबकि इसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जा सकती है, जिससे इसे तेज धूप में भी देखना आसान हो जाता है। इसके अतिरिक्त, डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रॉटेक्शन मिलता है, जो खरोंच और गिरने से फोन को सेफ रखता है।

---विज्ञापन---

दमदार प्रोसेसर

Pixel 9 Pro को पावर देने वाला Google का नया Tensor G4 प्रोसेसर है, जिसे डेली यूज और हैवी दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। फोन 16GB RAM के साथ आता है, जो शानदार मल्टीटास्किंग ऑफर करता है और 256GB स्टोरेज, ऐप्स, फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए काफी है। टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ, Pixel 9 Pro मैलवेयर और फ़िशिंग हमलों के साथ-साथ मैसेज में स्पैम प्रोटेक्शन जैसी खास सुविधाएं देता है।

Google Pixel 9 Pro (Obsidian, 256 GB)

फोटोग्राफी में भी जबरदस्त

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए भी Pixel 9 Pro एक बेस्ट ऑप्शन है जो ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इसमें 50MP का वाइड कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP का टेलीफ़ोटो लेंस है। सुपर रेज जूम आपको 30x तक डिजिटल जूम करने की सुविधा देता है, जो दूर से भी हाई क्वालिटी वाली फोटो क्लिक करने की सुविधा देता है। फ्रंट कैमरा 42MP का है जिसमें 103-डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू है, जो ग्रुप सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एकदम सही है।

ये भी पढ़ें : Apple ने फिर मचाया तहलका… AI वाला iPad Mini किया लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

मिनटों में होगा चार्ज

Pixel 9 Pro की बैटरी लाइफ भी उतनी ही दमदार है, इसकी 4700mAh की बैटरी 24 घंटे से ज्यादा चल सकती है। फोन फास्ट चार्जिंग भी ऑफर करता है, जो 45W चार्जर के साथ सिर्फ 30 मिनट में 55% तक चार्ज हो जाता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और बैटरी शेयर फीचर भी मिलता है, जिससे आप अन्य डिवाइस को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते हैं।

Google Pixel 9 Pro (Obsidian, 256 GB)

फोन पानी में भी नहीं होगा खराब

Pixel 9 Pro IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है, जिसका मतलब है कि फोन पानी में भी खराब नहीं होगा। इसे 100% रीसाइकिल किए गए एल्युमीनियम से बनाया गया है। इसके अलावा, यह फ़ोन Android 14 पर चलता है, जिसमें सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Oct 18, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें