---विज्ञापन---

iPhone 16 से पहले Google मारेगा बाजी, Pixel 9 के बाद Foldable Phone की भी डिटेल्स लीक!

Google Pixel 9 Pro Fold launch Price: इस बार एप्पल से पहले गूगल अपने शानदार फोन लॉन्च करने जा रहा है। अगर आप भी नया Foldable Phone खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसके लिए वेट कर सकते हैं क्योंकि ये फोन AI फीचर्स से भरा होगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 3, 2024 15:13
Share :
Google Pixel 9 Pro Fold

Google Pixel 9 Pro Fold Phone launch Price: Google Pixel 9 सीरीज भारत में 14 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज में हाई-एंड Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जो देश में आने वाला पहला Google फोल्डेबल डिवाइस होगा। X पर पोस्ट किए गए टीजर में डिवाइस के बारे में ज्यादा  जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऑनलाइन कई लीक्स में इसके फीचर्स सामने आ गए हैं।

ऑफिशियल टीजर ने कंफर्म कर दिया है कि Google Pixel 9 Pro Fold में Google AI, Gemini के साथ कई खास फीचर्स मिलेंगे। इसमें बैक पैनल के बारे में भी जानकारी दी गई है। आइए Google Pixel 9 Pro Fold के बारे में अब तक के सभी लीक्स जानें…

Google Pixel 9 Pro Fold: डिजाइन

ऑफिशियल टीजर में डुअल-पिल-शेप्ड कैमरा कटआउट के साथ एक शानदार डिजाइन दिखाया गया है। कैमरे रियर पैनल के ऊपरी-बाएं कोने में एक रेक्टेंगुलर आइलैंड पर फिट किए गए हैं। बाहरी डिस्प्ले में टॉप-नॉच के बीच में एक पंच-होल कैमरा होगा। जबकि Google Pixel 9 Pro Fold का फ्रेम और हिंज मेटैलिक लुक देगा, बैक पैनल प्लास्टिक का हो सकता है।

ये भी पढ़ें : OnePlus से घबराया सैमसंग! VIP Mode से लेकर मिलेंगे सबसे अलग AI फीचर्स, जानें लॉन्च डेट और कीमत

कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि आने वाला डिवाइस Google AI, Gemini के साथ आएगा। Google के AI फीचर्स वाले फोन की लॉन्चिंग Apple के iPhone 16 सीरीज से पहले हो रही है, जिसके Apple इंटेलिजेंस के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या गूगल एप्पल से पहले फोन लॉन्च करके ये बाजी जीत पाएगा या नहीं। एप्पल पहले ही कई AI फीचर्स से पर्दा उठा चुका है जिससे कहीं न कहीं मार्केट में अभी से iPhone की हाइप ज्यादा है।

Google Pixel 9 Pro Fold: लीक्स

हालांकि टीजर में इनर स्क्रीन पर कैमरा का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लीक्स के मुताबिक, फोन में स्क्रीन के बाईं ओर एक पंच-होल कैमरा होगा, जो पहले फोल्ड के बेजल-माउंटेड कैमरे से डिजाइन अपग्रेड है, जो कम बेजल साइज के कारण संभव हुआ है। इस नए डिवाइस में अपने पिछले मॉडल Google Fold की तुलना में बहुत बड़ा डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

Google Pixel 9 Pro Fold का प्रोमो वीडियो जारी, गूगल के पहले फोल्डेबल फोन की शानदार झलक

Google Pixel 9 Pro Fold: कीमत

Pixel Fold का अपग्रेड Pixel 9 Pro Fold, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस फोल्डेबल डिवाइस की संभावित कीमत 256GB मॉडल के लिए EUR1,899 लगभग 1,68,900 रुपये और 512 GB मॉडल के लिए EUR 2,029 लगभग 1,80,500 रुपये हो सकती है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 03, 2024 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें