---विज्ञापन---

Samsung, OnePlus को टक्कर देने आ रहा है Google का सस्ता फोन, जानें लॉन्च डेट और Features

Google Pixel 8a launch Date and Features : जल्द ही गूगल अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे Google I/O कॉन्फ्रेंस में पेश कर सकती है। फोन से जुड़े लीक्स पहले ही सामने आ गए हैं। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 8, 2024 10:20
Share :
Google Pixel 8a launch Date and Features

Google Pixel 8a launch Date and Features: क्या आप जानते हैं गूगल जल्द ही Samsung, OnePlus को टक्कर देने के लिए एक सस्ता फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जी हां, कंपनी जल्द ही Pixel 8a को पेश करने जा रही है जिसे 14 मई को Google I/O कॉन्फ्रेंस में पेश किया जा सकता है। हर साल, टेक दिग्गज अपने नए Pixel A सीरीज फोन को इस कॉन्फ्रेंस में पेश करता है और उम्मीद है कि 2024 में भी कंपनी ऐसा ही कुछ करेगी।

हालांकि लॉन्च को लेकर अभी कंपनी ने कोई टीजर या डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी Pixel 8a को इस इवेंट में लॉन्च करेगी। इसके फीचर्स और प्राइस पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानें

---विज्ञापन---

Pixel 8a की कीमत (संभावित)

टिपस्टर योगेश बरार ने एक्स पर दावा किया है कि Pixel 8a की घोषणा मई में होगी। कीमत को लेकर उनका दावा है कि Pixel 8a की कीमत $500 और $550 के बीच हो सकती है, जो भारतीय रुपये में लगभग 41,648 रुपये से 45,813 रुपये के बीच हो सकती है। नेक्स्ट GEN पिक्सल फोन की कीमत पिछले मॉडल की तरह ही भारत में 50,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। जो गूगल की सबसे सस्ती सीरीज है। बता दें कि Pixel 7a को पिछले साल भारत में 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में आधी कीमत पर मिल रहे हैं 1.5 टन AC, मिस मत करना ये बेहतरीन मौका

---विज्ञापन---

Pixel 8a के फीचर्स (संभावित)

लीक्स रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Pixel 8a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच फुल-HD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। उम्मीद है कि पैनल में 1,400nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी, जो हाई-एंड Pixel 8 मॉडल में मिलती है। ये फोन Pixel 7a की तुलना में कई बड़े अपग्रेड के साथ आएगा जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।

मिलेगी बड़ी बैटरी

ऐसा कहा जा रहा है कि Pixel 8a को Pixel 8 और Pixel 8 Pro की तरह Tensor G3 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 4,500mAh की बड़ी बैटरी होगी। अभी Pixel 7a में 4,385mAh की बैटरी मिल रही है। फ़ास्ट चार्जिंग के लिए फोन 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हालांकि Google स्मार्टफोन के साथ रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं देगा।

64-मेगापिक्सल कैमरा

लीक्स से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में रियर कैमरा पिछले मॉडल की तरह होगा। इसलिए, नए मॉडल में OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और पीछे 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Apr 08, 2024 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें