---विज्ञापन---

Google Pixel 8 Pro में मिल सकता है बिल्ट-इन थर्मामीटर, यहां डिटेल्स में जानें…

Google Pixel 8 Series Release Date: गूगल का I/O 2023 इवेंट इसी महीने 10 मई को आयोजित किया गया था। इस इवेंट में कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया। इसके साथ ही पिक्सल 7a की ग्लोबल लॉन्चिंग भी की गई। इवेंट के दो हफ्ते बाद Google के आगामी पिक्सेल फोन, गूगल पिक्सल 8 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 20, 2023 07:58
Share :
Google pixel 8 series review, Google pixel 8 series release date in india, Google pixel 8 series release date, , Google pixel 8 series price, Google pixel 8 series india, pixel 8 reddit, google pixel 8 pro,

Google Pixel 8 Series Release Date: गूगल का I/O 2023 इवेंट इसी महीने 10 मई को आयोजित किया गया था। इस इवेंट में कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया। इसके साथ ही पिक्सल 7a की ग्लोबल लॉन्चिंग भी की गई।

इवेंट के दो हफ्ते बाद Google के आगामी पिक्सेल फोन, गूगल पिक्सल 8 प्रो (Google Pixel 8 Pro) के संबंध में इंटरनेट पर कुछ जानकारी साझा की गई है। इन लीक्स में कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सल 8 प्रो में इन-बिल्ट थर्मामीटर मिल सकता है। इसके अलावा नए फोन में सिर्फ एक कैमरा बार होगा जिसमें तीनों कैमरे फिट होंगे, जबकि पिक्सल 7 प्रो में अलग-अलग कैमरे हैं।

ऐसे काम करेगा थर्मामीटर

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन-बिल्ट थर्मामीटर को सिर्फ Google Pixel 8 Pro तक ही सीमित रखेगी। यानी यह पिक्सल 8 के बेस मॉडल में उपलब्ध नहीं होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गूगल के कर्मचारियों ने इन-बिल्ट थर्मामीटर फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

फोन में इन-बिल्ट थर्मामीटर फीचर की जानकारी Kuba Wojciechowski नाम के टिप्सटर ने साझा की है। हालांकि, बाद में इस वीडियो को गूगल ने कॉपीराइट क्लेम के तहत हटा दिया था। खैर नील सार्जेंट नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। हम उस वीडियो को यहां जोड़ रहे हैं।

When will the Pixel 8 series be launched?

जानकारी के मुताबिक गूगल पिक्सल 8 सीरीज को अक्टूबर में लॉन्च कर सकता है। Pixel 8 Pro में Tensor G3 चिपसेट और 6.52 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिससे ये पता चलाता है कि पिक्सल 7 प्रो की तुलना में इसका डिस्प्ले छोटा होगा। पिक्सल 8 प्रो में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग कैमरा साथ में फ्रंट में एक पंच होल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

First published on: May 20, 2023 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें