गूगल एक बार फिर अपने नए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की तैयारी में है और इस बार Pixel 10 सीरीज को लेकर काफी हलचल है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, कंपनी अपने पिछले फॉर्मूले को ही जारी रखते हुए चार नए मॉडल लॉन्च करेगी। खास बात यह है कि जहां कुछ फोन की कीमतें पहले जैसी रहेंगी, वहीं फोल्डेबल फोन सस्ता हो सकता है और कुछ मॉडल्स की कीमतों में हल्का इजाफा देखने को मिल सकता है। अगर आप भी गूगल Pixel फोन के फैन हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद दिलचस्प हो सकती है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।
Pixel 10 सीरीज की लॉन्चिंग योजना सामने आई
गूगल की अपकमिंग Pixel 10 सीरीज से जुड़ी एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें सभी मॉडल्स की संभावित कीमतों का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इस साल भी अपने पिछले फॉर्मूले को बनाए रखेगा और चार नए Pixel स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा एक A-सीरीज मॉडल (Pixel 10a), एक बेस मॉडल (Pixel 10), दो प्रो मॉडल्स (Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL) और एक फोल्डेबल फोन (Pixel 10 Pro Fold)। लीक हुई रेंडर्स के अनुसार, इन फोन्स के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। वहीं कैमरा स्पेसिफिकेशन भी हाल ही में लीक हुए हैं।
Google Pixel pricing is set for some interesting changes:
⬆️ Pixel 10 will go up by $100
↔️ Pixel 10 Pro will remain the same, $999
⬆️ Pixel 10 Pro XL will go up by $100
⬇️ Pixel 10 Pro Fold will drop by $200---विज्ञापन---In fact, the Fold will drop another $100 next year, bringing it down… pic.twitter.com/lzNTcXS3aB
— Alex Maxham (@alexmaxham) April 8, 2025
Pixel 10 Pro Fold होगा अब और सस्ता
सबसे खास बात यह है कि इस साल Pixel 10 Pro Fold की कीमत कम हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन करीब $1,600 (लगभग ₹1,33,000) में लॉन्च किया जा सकता है, जो पिछले साल के Pixel 9 Pro Fold से $200 सस्ता है। वहीं भविष्य की योजना में यह भी कहा गया है कि Pixel 12 Pro Fold की कीमत साल 2027 तक घटकर $1,500 हो सकती है। गूगल का यह रणनीतिक कदम फोल्डेबल फोन को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश माना जा रहा है।
Pixel 10 और Pro मॉडल्स की कीमतें लगभग वही रहेंगी
जहां तक बात बाकी Pixel 10 सीरीज की है तो Pixel 10 और Pixel 10 Pro की कीमतें वही रहेंगी जो Pixel 9 और Pixel 9 Pro की थीं। यानी Pixel 10 की कीमत $799 (करीब ₹66,000) और Pixel 10 Pro की कीमत $999 (करीब ₹82,000) हो सकती है। हालांकि Pixel 10 Pro XL की कीमत में $100 की बढ़ोतरी होगी जिससे इसकी कीमत $1,199 (लगभग ₹98,000) हो जाएगी। यह बदलाव बेस और प्रो मॉडल के बीच का अंतर और अधिक स्पष्ट करेगा।
Pixel 10a और भविष्य की प्लानिंग भी तय
Pixel A-सीरीज को लेकर एक अच्छी खबर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, नया Pixel 10a फोन करीब $499 (यानि लगभग ₹41,000) की कीमत में ही आएगा। अच्छी बात ये है कि गूगल इसी दाम को 2027 में आने वाले Pixel 12a तक बनाए रखने वाला है। गूगल हर साल अगस्त में अपनी नई Pixel सीरीज लॉन्च करता है, इसलिए उम्मीद है कि Pixel 10 सीरीज भी अगस्त 2025 में ही लॉन्च होगी। इस रिपोर्ट से ये भी समझ आता है कि गूगल अगले कुछ सालों तक अपने फोन की लॉन्च डेट और कीमत को एक जैसा रखने की योजना बना रहा है, ताकि वो मार्केट में दूसरी कंपनियों से टक्कर देता रहे।