Google Photos New Feature: क्या आप जानते हैं कि गूगल फोटो ने आपके शेयर किए गए एल्बम को मैनेज करने का एक नया तरीका पेश किया है? अब आपको यह पता लगाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है कि किसी शेयर किए गए एल्बम में क्या नया है। गूगल फोटो ने एक नया “अपडेट्स” पेज ऐड किया है जो आपको एक ही जगह पर सारी जानकारी देता है। चलिए इसके बारे में जानते हैं…
इस नए पेज में आपको क्या मिलेगा?
नए अपडेट के बाद आपको जैसे कि कोई नई फोटो ऐड की गई है या किसी ने आपके कमेंट का जवाब दिया है। अब आपको इसकी सारी जानकारी मिलेगी। ग्रुप चैट्स, पार्टनर शेयरिंग और मेमोरीज से जुड़े अपडेट्स भी अब आपको एक ही जगह पर मिलेंगे।
फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
- बेल आइकन पर टैप करें: आप इस आइकन को शेयरिंग बटन की जगह देखेंगे।
- अपडेट्स देखें: यहां आपको सभी अपडेट्स समय के अनुसार दिखाई देंगे।
- आप आज, कल, इस हफ्ते, इस महीने, पिछले महीने या उससे पहले के अपडेट्स देख सकते हैं।
यह फीचर कहां मिलेगा?
यह नया फीचर अभी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। आप अपने गूगल फोटो ऐप में “कलेक्शंस” सेक्शन में जाकर शेयर किए गए एल्बम देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : लो भाई अब तो कॉल उठाने की भी जरूरत नहीं… Google ने कर दिया कमाल; इस फोन में आई खास टेक्नोलॉजी
इस नए फीचर से आपको क्या फायदा होगा?
समय की बचत
अब आपको शेयर किए गए एल्बम में क्या नया है, यह पता लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर नहीं जाना होगा। सभी अपडेट्स एक ही जगह पर होने से आपको अपने शेयर किए गए एल्बम को आसानी से मैनेज करने में मदद मिलेगी। अगर आपको शेयर किए गए एल्बम को मैनेज करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप गूगल सपोर्ट पेज पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
आ रहा ये खास AI फीचर
इतना ही नहीं गूगल Pixel फोन के लिए जल्द ही सबसे जबरदस्त फीचर भी ला रहा है जो AI का यूज करके आपके कॉल्स का जवाब देगा। जी हां, कंपनी “AI रिप्लाई” नाम का एक नया फीचर भी ला रही है।