---विज्ञापन---

Google Maps पर आ रहे हैं कई कमाल के अपडेट, फोन पर दिखेगी असली दुनिया!

Google Maps upcoming Features: गूगल मैप आजकल लोगों के लिए एक सेवर ऐप का काम करता है। अनजान शहर या अनजान रास्ते में गूगल मैप काफी काम आता है। इसके अलावा कहां ट्रैफिक है, कौन सा रास्ता सबसे अच्छा है, किस जगह पहुंचने में कितना समय लगता है ऐसे सवालों का जवाब देने के लिए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 30, 2022 12:09
Share :
Google Maps update, Google Map

Google Maps upcoming Features: गूगल मैप आजकल लोगों के लिए एक सेवर ऐप का काम करता है। अनजान शहर या अनजान रास्ते में गूगल मैप काफी काम आता है। इसके अलावा कहां ट्रैफिक है, कौन सा रास्ता सबसे अच्छा है, किस जगह पहुंचने में कितना समय लगता है ऐसे सवालों का जवाब देने के लिए ये ऐप बेस्ट माना जाता है।

हाल ही में हुए सर्च ऑन 2022 इवेंट में गूगल मैप्स ऐप (Google Maps App) के कई अपडेट का ऐलान किया गया है। इन अपडेट और फीचर्स को आगामी महीनों में जारी किया जाएगा। अपडेट का ऐलान करते हुए बताया गया कि ऐप पर नेविगेशन और अधिक प्राकृतिक बनाने के लिए एक खास फीचर आने वाला है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – Instagram Blue Tick: कम फॉलोवर्स में भी पा सकेंगे इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक! बस अपनाएं ये तरीका

इसके जरिए यूजर्स ऐप पर विजुअल-फर्स्ट मैप्स (visual-first maps) का अनुभव कर सकेंगे। इस फीचर का नाम ‘नेबरहुड वाइब’ (Neighborhood Vibe) रखा है। इसके अलावा कई अन्य फीचर्स भी प्लेटफॉर्म पर जारी होंगे।

---विज्ञापन---

गूगल मैप्स आगामी फीचर (Google Maps Upcoming Features)

गूगल मैप्स पर गूगल मैप्स इमर्सिव व्यू और लाइव व्यू सर्च फिचर जल्द जारी होने वाला है। इसके जरिए यूजर्स को कम्युनिटी की तस्वीरें और सूचनाएं मिल सकेंगी। इन फीचर्स को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

गूगल लाइव व्यू फीचर (Google Live View search features)

गूगल लाइव व्यू में सर्च फंक्शनैलिटी लाने वाला है। एटीएम, दुकानों और रेस्तरां जैसे आवश्यक जगहों को सर्च करने के लिए इस फीचर को यूज किया जा सकता है। फिलहाल, इस फीचर को आगामी महीनों में पेरिस, लंदन, सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क और टोक्यो में पहले शुरू किया जाएगा।

अभी पढ़ें – WhatsApp Users हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

गूगल मैप्स इमर्सिव व्यू (Google Maps Immersive View)

गूगल मैप्स इमर्सिव व्यू की मदद से एक कंप्यूटर विजन और एआई टेक्नोलोजी का एक कॉमबिनेशन है। इसके जरिए किस दिन और समय पर मौसम, अपेक्षित भीड़ और ट्रैफिक जैसी जरुरी जानकारी का पता लग सकेगा। साथ ही सड़क और हवाई इमेजरी भी शो होगी। आप एक बार में एक क्षेत्र को देख सकेंगे।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 30, 2022 10:28 AM
संबंधित खबरें